Site icon Sachchai Bharat Ki

Friend’s Murder: गाज़ियाबाद में दोस्त ने दोस्त का किया मर्डर, वजह जानकर चौक जायेंगे

Friend's Murder

Friend's Murder

Friend’s Murder: उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहाँ 10वीं क्लास में पढ़ने वाला छात्र ने अपने ही दोस्त की गला रेतकर हत्या कर दी। हत्या की वजह जानकर आप भी चौक जाओगे। उसने स्कूल जाने से बचने के लिए दोस्त की हत्या (Friend’s Murder) किया ताकि जेल जा सके। आरोपी ने बताया कि पढ़ाई के लिए मां-बाप उस पर दबाव बनाते थे और डांटते थे।

ये भी पढ़ें: Sonali Phogat: टिकटॉक स्टार और बिग-बॉस फेम सोनाली फोगाट का निधन

क्या है मामला
नीरज का शव सोमवार शाम साढ़े पांच बजे दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे के नीचे मिला था। नीरज आकाशनगर फेज-2 का रहने वाला था। नीरज के गले पर खून दिख रहा था। पुलिस ने उसकी जांच की तो पता चला कि नीरज आखिरी बार उसी इलाके के रहने वाले 16 वर्षीया किशोर के साथ देखा गया था। पुलिस ने जब किशोर को हिरासत में लिया तो उसने हत्या की बात कबूल ली।

आरोपी छात्र ने पुलिस को बताया कि उसके पिता प्रॉपर्टी डीलर हैं। आरोपी पढ़ाई में शुरू से कमजोर है। इस वजह से 10वीं में लगातार दो बार फेल हो चुका है। तीसरी बार वह 10वीं की पढ़ाई कर रहा है। उसने बताया की मां-बाप पढ़ाई के लिए उस पर खूब दबाव बनाते हैं, लेकिन पढ़ाई में मन नहीं लगने की वजह से वह मां-बाप से दूर रहना चाहता था, ताकि उस पर इस तरह का कोई दबाव न बने। उसने करीब एक महीने पहले एक योजना बनाई।

हत्या से पहले उसने प्लान बनाया की अगर वह जेल चला जायेगा तो वहाँ पढ़ने के लिए दबाव नहीं बनेगा, मां-बाप की दन्त नहीं सुननी पड़ेगी और दो वक़्त का खाना भी मिलेगा। जेल के अंदर क्या-क्या होता वहाँ का रहन-सहन क्या है इसके लिए आरोपी छात्र ने मोबाइल पर वीडियो भी देखा था। एक गैंगेस्टर की वीडियो भी देखने की बात सामने आई है। जब उसने जेल जाने का पूरा मन बना लिया तो उसको तलाश थी एक ऐसे मोहरे की जो उसे जेल तक पहुंचा सके और उसकी तलाश ख़त्म हुई अपने साथ पढ़ने वाले दोस्त पर।

नीरज को किसी सुनसान जगह पर ले जाकर आरोपी ने पहले नीरज का गला दबाया और वो बेहोश हो गया। पास में ही एक बेयर की खाली बोतल पड़ी थी, आरोपी ने बोतल तोड़कर उसके कांच से नीरज के गर्दन पर वार कर दिया। इससे नीरज की गर्दन से काफी खून बहने लगा। आरोपी चाहता था कि नीरज के मरने की पुष्टि हो जाए। काफी देर बाद तक जब नीरज के शरीर में कोई हलचल नहीं हुई तो वह गांव में वापस आ गया।

Exit mobile version