Site icon Sachchai Bharat Ki

Ghaziabad: घरेलू सहायिका रीना रसोई के बर्तन में पेशाब कर खाना बनाती थी, आरोपी गिरफ्तार

Ghaziabad

गाजियाबाद घरेलू सहायिका रीना रसोई के बर्तन में पेशाब कर खाना बनती थी रीना, पुलिस की गिरफ्त में आरोपी रीना

Ghaziabad: गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद जिले से इन्सनियत को शर्मशार करने वाला मामला सामने आया है। यहाँ एक घरेलु सहायिका का खाने में पेशाब मिलकर खाना बनाने का वीडियो सामने आया है। क्रासिंग रिपब्लिक थानाक्षेत्र में एक घरेलू सहायिका कारोबारी के परिवार को पेशाब मिलाकर खाना खिला रही थी। कारोबारी ने रसोई से सामान चोरी होने के शक में चुपके से रसोई में मोबाइल लगाकर कैमरा चालू कर दिया।

सोमवार को घरेलू सहायिका खाने के बर्तन में पेशाब कर उसे खाने में मिलाते हुए कैद हो गई। पीड़ित स्वजन ने मामले की शिकायत पुलिस से करते हुए कार्रवाई की मांग की है। पूछताछ में आरोपित महिला ने अमानवीय कृत्य करने से इंकार किया है। हालांकि पुलिस ने जब उसे वीडियो दिखाया तो वह चुप हो गई। एसीपी वेव सिटी लिपि नगायच ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh: प्रेमी के साथ शारीरिक सम्बन्ध बना रही थी महिला, तभी आ गया पति, फिर हुआ ये कांड

रियल एस्टेट कारोबारी की पत्नी ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि उनके यहां करीब आठ साल से शांति नगर की रहने वाली रीना घरेलू सहायिका है। रीना खाना बनाने का काम करती है। लंबे समय से उनके परिवार के लोग लिवर की बीमारी से परेशान हैं। चिकित्सकों से इलाज भी कराया, लेकिन लाभ नहीं हुआ। कारोबारी के मुताबिक उनके यहां रसोई से कुछ दिनों से आलू, प्याज और टमाटर आदि लगातार कम हो रहे थे।

उन्होंने बीमारी और सामान चोरी का शक दूर करने के लिए सोमवार सुबह रसोई में मोबाइल छिपाकर रख दिया और कैमरा चालू कर छोड़ दिया। महिला के जाने के बाद रिकार्डिंग देखी तो उनके होश के उड़ गए। उनका आरोप है कि रीना ने खाना बनाने के दौरान बर्तन में पेशाब किया और उसी से खाना बनाया। उन्होंने घर में रखा खाना बाहर फेंका और अपने दोनों बच्चों के स्कूल में फोन कर उनका भी लंच फेंकने के लिए कहा।

यह भी पढ़ें: Reel vs Real: लाइक-कमेंट के चक्कर में मौत की रील

परेशान कारोबारी क्रासिंग ( रिपब्लिक थाने पहुंचे और पुलिस क को रिकार्डिंग दिखाते हुए कार्रवाई क की मांग की। पुलिस ने सोमवार देर रात कारोबारी की पत्नी की शिकायत पर केस दर्ज करते हुए आरोपित को पकड़ लिया। पीड़ित कारोबारी का कहना है कि उन्होंने सोचा भी नहीं था कि उनके यहां आठ साल से काम करने वाली रीना इतना घिनौना काम भी कर सकती है। जबकि वह हमेशा उसका ध्यान रखते थे।

ये पहला मामला नहीं है इससे पहले भी ऐसे मामले आए हैं

Exit mobile version