Ghaziabad Special: एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। जिसे देखकर सभी की आंखे खुली की खुली रह गई। दरअसल, वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला सड़क पर नग्न हालत में घूम रही है। ऐसी अवस्था में होने के बावजूद किसी ने भी महिला को रोक कर मदद नहीं की। ना ही कोई कपड़े पहनाने की कोशिश की है। बता दें कि यह घटना गाजियाबाद (Ghaziabad) के मोहननगर चौराहे के पास फिल्माई गई थी और वीडियो में दिख रहा है कि महिला किसी भी भयानक स्थिति में हो सकती है, लेकिन उसे कोई मदद नहीं मिली।
क्या है वीडियो का सच
इस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद, लोगों ने इस पर काफी भरोसा जताया है। साथ ही बहस भी की जा रही है कि समाज के इस तरह के दृश्यों के लिए जिम्मेदार कौन होता है? वीडियो में दिख रहे लोगों ने भी किसी की मदद नहीं की, बल्कि केवल वीडियो बनाने में लगे रहे। वीडियो देर शाम के वक्त का ही लग रहा है। 10 सेकेंड के इस वीडियो में एक लड़की सड़क पर नग्न अवस्था में चलती दिखाई दे रही है। उस वक्त सड़क पर खूब आवाजाही है। वाहनों की हेडलाइट जल रही है।फुटपाथ पर खड़े एक शख्स ने मोबाइल से ये वीडियो बनाया है। वहां आसपास से अन्य लोग भी इस लड़की को देखते हुए गुजर रहे हैं। बगल से कारें जा रहीं, ई-रिक्शा खड़े हैं। लेकिन कोई मदद के लिए आगें नहीं आया।
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
पुलिस ने इस मामले की संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू की है और महिला के बारे में और जानकारी जुटाई जा रही है। हालांकि इस बात की कोई जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है कि महिला कौन है? कहां की रहने वाली है? क्या महिला के साथ कोई हादसा हुआ है? इनमें से किसी भी बात की कोई जानकारी नहीं है। वहीं, मामले की जांच में जुटी पुलिस ने वीडियो के माध्यम से उसकी पहचान करने का प्रयास किया है, ताकि इस घटना के पीछे का सच सामने आ सके।
सोशल मीडिया पर बहस जारी
वीडियो के आधार पर, सामाजिक संदेश बना है कि हमें अपने आस-पास के लोगों की मदद के लिए सक्रिय रहना चाहिए, खासकर जब कोई भी ऐसी असामान्य स्थिति में हो। इस वीडियो ने बड़े पैमाने पर समाज में जागरूकता फैलाने में मदद की है और लोगों को सावधानी बरतने की आवश्यकता को याद दिलाया है। सोशल मीडिया यूजर्स बोले- प्रथम दृष्टया लड़की विक्षिप्त प्रतीत नहीं होती। कुछ लोग मान रहे हैं कि लड़की नशे में हो सकती है। वहीं कुछ लोगों का ये भी मानना है कि लड़की के साथ किसी ने गंदा काम किया हो और उसको सड़क पर ऐसे ही छोड़ दिया हो।
त्यागी मातृछाया महिला बाल संरक्षण से जुड़ीं राज त्यागी ने X पर लिखा- दुष्टों धिक्कार है। दुनिया की भीड़ में कोई चादर, कोई कपड़ा नहीं ढक सका। अरे ओ जिंदा मुर्दों, तुमने दुनिया को श्मशान बना दिया। थू है तुम सबके ऊपर। फिलहाल गाजियाबाद पुलिस इस वीडियो के आधार पर पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
Lucknow Rape Case: दरिंदगी की हद्द पार, दवा लेने गई महिला का 7 लोगों ने किया गैंगरेप