Gorakhpur Case: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर (Gorakhpur) में एक युवती में नींद की 30 गोली खा ली। सुसाइड की इस कोशिश में युवती की बाल-बाल जान बची। बताया जा रहा है कि युवती का बॉयफ्रेंड से झगड़ा हो गया था, जिसके बाद उसने ये कदम उठाया।
जानिए क्या है पूरा मामला
दरअसल, युवती शाहपुर में किराए के कमरे में रहती है। युवती ने शनिवार शाम नींद को 30 गोली एक साथ खा ली। जिससे वो सड़क पर ही बेहोश हो गई। शाहपुर पुलिस ने उसे मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। बॉयफ्रेंड से विवाद होने के बाद उसने ये कदम उठाया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
बॉयफ्रेंड हो रहा था झगड़ा
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि युवती शाहपुर इलाके में किराए पर रहती है। वो एक फार्मेसी में नौकरी करती है। कुछ दिन पहले युवती का अपने बॉयफ्रेंड से झगड़ा हो गया था। लड़के के फोन ना उठाने पर युवती ने सुसाइड करने का कदम उठाया।
यह भी पढ़ें: Gorakhpur में मछलियों की जा रही जान, अब 40-50 लाख का हुए नुकसान
युवती के बार में हुआ खुलासा
दरअसल, महिला असल में मऊ के मधुबन की रहने वाली है। Gorakhpur में वह फार्मासिस्ट की पढ़ाई पूरी करके, BRD मेडिकल कॉलेज में इंटर्नशिप की थी। इंटर्नशिप के बाद महिला शाहपुर इलाके में ही किराए पर रहते हुए फार्मेसी में नौकरी करने लगी। लगा जांच में पता चला कि कुछ साल पहले उसकी शादी हुई और एक बच्चा भी है। इसके बाद पति-पत्नी में विवाद हो गया। वह तलाक लेने की तैयारी कर रही थी। इसी बीच उसकी दोस्ती एक युवक से हो गई और फोन पर बातचीत भी शुरू हो गई। लेकिन युवन ने महिला से संबंध बनाने के बाद उससे दूरी बनाने लगा। इतना ही नहीं, महिला का नंबर ब्लॉक कर दिया। इससे नाराज होकर महिला उसे मिलने के लिए बुलाई, लेकिन वह नहीं आया। इस पर उसने जान देने की धमकी देते हुए मेडिकल स्टोर से तीन पत्ता नींद की गोली खरीदी और एक साथ खा ली।
यह भी पढ़ें: Gorakhpur Crime : जिस पत्नी का अंतिम संस्कार किया वो 600 किलोमीटर दूर जिन्दा मिली, मोबाइल से खुली पोल