Gorakhpur Crime: गोरखपुर के शाहपुर थानाक्षेत्र के रेलवे डेयरी कॉलोनी में रेलवे कर्मचारी रामकृपाल कुशवाहा ने अपनी पत्नी रोशनी संग आत्महत्या कर ली। दोनों की मंगलवार की सुबह घर में ही फंदे से लटकती हुई लाश मिली है। घटना सोमवार देर रात की है। परिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर आत्मघाती कदम उठाने का ये मामला सामने आ रहा है। रेलकर्मी अपनी पत्नी और दो बच्चों संग शाहपुर इलाके के डेयरी कॉलोनी में रहते थे।
बता दें कि मृतक मूल रूप से देवरिया जिले के रहने वाले था। रामकृपाल कुशवाहा (48) परिवार संग शाहपुर इलाके के रेलवे डेयरी कॉलोनी स्थित क्वार्टर संख्या 260-A में रहते थे। रामकृपाल रेलवे के यांत्रिक कारखाना में फिनिशिंग हेल्पर के पद पर कार्यरत थे।
प्यार-दुलार को देखकर थी नाखुश
रेलवे कर्मी की पहली पत्नी की मौत के बाद उन्होंने रोशनी नाम की महिला संग दूसरी शादी की थी। दूसरी पत्नी अपने सौतेले बेटे-बेटी से पति का प्यार देख जलती थी। बच्चों के लिए पति का कुछ करना पत्नी को बिल्कुल भी पसंद नहीं था। इसी बात को लेकर परिवार में अक्सर विवाद होता था। बच्चों के इसी प्यार-दुलार की वजह से आए दिन दोनों के बीच खुन्नस बनी रहती थी। सोमवार की देर रात दोनों ने फांसी लगाकर जान दे दी। रात को बेटा उठा तो दूसरे कमरे में फंदे से लटका मां-पिता का शव देख अपने बड़े पिता को फोन कर जानकारी दी। इधर, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया था।
सुसाइड नोट मिला
सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। कमरे से पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला है। पुलिस सुसाइड के कारणों का पता लगाने में जुटी है। इस घटना की सूचना मिलते ही उनके रिश्तेदार आवास पर पहुंच गए हैं। Gorakhpur Crime
यह भी पढ़े: Gorakhpur: मामूली विवाद में छात्रों ने दरोगा को पीटा, सच्चाई जान उड़े होश