Site icon Sachchai Bharat Ki

Gorakhpur Crime News: भाई-बहन मिलकर करते थे अपहरण, बुर्का पहनाकर कई लड़कियों को भेजा बाहर

Gorakhpur News

Gorakhpur Crime News: हिंदू बनकर दोस्ती कर कुशीनगर की किशोरी का अपहरण करने के आरोपी राजन उर्फ मुकीन और उसकी बहन नेहा उर्फ मरजीना को कैंट पुलिस ने कुनराघाट से गिरफ्तार कर किशोरी को बरामद कर लिया। बुधवार को दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार आरोपी बुर्का पहनाकर कई लड़कियों को बाहर भेज चुका है।

आरोप है कि देवरिया के आरोपी किशोर ने उसे एक कमरे में बंधक बनाकर रखा। केस दर्ज होने के 3 महीने बाद भी कुशीनगर की हाटा पुलिस के कार्रवाई न करने पर DIG ने 12 मई को केस गोरखपुर ट्रांसफर कर दिया।

क्या है पूरा मामला

जांच में पता चला कि आरोपी की बहन भी हिंदू बनकर कूड़ाघाट में अवैध धंधे में शामिल है। कुशीनगर के हाटा इलाके में रहने वाली 15 साल की किशोरी का सोशल मीडिया के जरिए देवरिया के गौरीबाजार के रहने वाले एक किशोर से बातचीत हो गई। बातचीत में उसने प्रेम जाल में फंसाया और खुद को हिंदू बताया। जबकि, युवक दूसरे समुदाय का है।

हुई एफआईआर दर्ज

किशोरी 22 फरवरी 2024 को उससे मिलने के लिए गई थी। आरोप है कि इसी दौरान आरोपी ने बहला-फुसलाकर उसे अपने साथ भागने के लिए मना लिया। काफी प्रयास के बाद पुलिस ने 16 मार्च को एफआईआर दर्ज कर ली। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस ने जब भाई-बहन को पकड़ा तो उनके पास एक बुर्का पहने लड़की थी। आरोपी उसे अपनी पत्नी बता रहा था। पुलिस बुर्का हटवाई तो हैरान रह गई। बाद में पता चला कि वह अपहृत किशोरी ही है। सीओ कैंट अंशिका वर्मा ने बताया कि आरोपी भाई-बहन को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस की जांच में मालूम चला कि आरोपी की दो बहने हैं। नेहा उर्फ मरजीना व दूसरी बहन हरियाणा व दिल्ली में हिंदू बनकर दो युवकों के साथ शादी कर उनसे जालसाजी कर चुकी है। पुलिस आरोपी की दूसरी बहन की तलाश करने के साथ पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।पीड़िता की मां ने DIG से मुलाकात करके कार्रवाई नहीं करने की शिकायत की। इसके बाद ही DIG ने पूरे प्रकरण को 12 मई को गोरखपुर पुलिस को ट्रांसफर कर दिया।

यह भी पढ़े: Gorakhpur Passport Case: पासपोर्ट वेरिफिकेशन के जरिए हो रही वसूली, 70 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई

Exit mobile version