Site icon Sachchai Bharat Ki

गोरखपुर: सफाई के लिए पिट में खड़ी पनवेल एक्‍सप्रेस के कोच में लगी आग

गोरखपुर: शुक्रवार की रात एक बड़ी घटना सामने आई है, गोरखपुर में पनवेल एक्‍सप्रेस की एक बोगी में आग लग गई जिससे बोगी पूरी तरह जलकर खाक हो गयी। बताय जा रहा है कि उसे सफाई के लिए बौलिया रेलवे कॉलोनी स्थित वाशिंग पिट में खड़ा किया गया था। देखते ही देखते आग की ऊंची-ऊंची लपटों ने पूरी बोगी को अपने चपेट में ले लिया। कर्मचारियों ने सूझबूझ से जल रही बोगी को काटकर अलग किया और बड़ा हादसा होने से बचा लिया।

ये भी पढ़िए: लखनऊ में सड़क किनारे झुग्गी-झोपड़ी में लगी आग, 10 से ज्यादा झोपड़ियां जलकर राख

इस घटना में किसी के हताहत होने कि खबर नहीं है। इस बारे में मुख्‍य जनसम्‍पर्क अधिकारी पंकज सिंह ने बताया कि घटना के कारणों की जांच का आदेश दे दिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक पनवेल से गोरखपुर आने के बाद पनवेल एक्सप्रेस को सफाई के लिए वाशिंग पिट में भेज दिया गया था। शाम पांच बजे से ट्रेन खड़ी थी। रात में 12 बजे के करीब उसे वाशिंग के लिए पिट पर लाया गया। ट्रेन की सफाई का काम चल ही रहा था कि दो बजे के आसपास अचानक एक कोच में आग लगी दिखाई पड़ी। देखते ही देखते आग भयानक रूप ले लिया, ऊंची-ऊंची लपटों ने पूरी बोगी को अपने चपेट में ले लिया।

ट्रेन में आग लगने की सूचना पाकर आनन-फानन में दमकल की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने में जुट गईं। इस बीच पिट में तैनात कर्मचारियों ने आग की चपेट में आ चुकी बोगी को काटकर अलग कर दिया और पूरी ट्रेन को आग की चपेट में आने से बचा लिया।

जलकर खाक हुई बोगी
जिस बोगी में आग लगी थी वो बुरी तरह जलकर राख हो चुकी है। पूर्वोत्‍तर रेलवे के मुख्‍य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच के लिए एक कमेटी बनाई गई है। कमेटी जांच के बाद अपनी रिपोर्ट देगी। इसके बाद इस मामले में कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version