Gorakhpur News

Gorakhpur News: विदेश भेजने के नाम पर बेरोजगारों से ठगी का मामला एक बार फिर सामने आया है। ऐसी एजेंसियों पर गोरखपुर पुलिस ने हाल ही में बड़ी कार्रवाई की। इस कार्रवाई के तहत पुलिस ने एजेंसी के कार्यालय से 397 पासपोर्ट, 3.89 लाख रुपये, 400 मेडिकल फार्म, तीन लैपटॉप, तीन मोबाइल फोन, 550 भिन्न-भिन्न एप्लिकेशन फार्म, दो बैंकचेक और एक हार्डडिस्क बरामद किया। यह कार्रवाई SSP को मिली शिकायत के आधार पर किया गया है। मामला सिंघड़िया में संचालित ग्लोबल बिल्डिंग ट्रेनिंग टेस्ट सेंटर के कार्यालय का है।

जाली पासपोर्ट बनाने के मामले में हुआ गिरफ्तार

पुलिस की जानकारी के अनुसार, प्राथमिक जांच में आरोप सही मिलने पर कैंट पुलिस ने एजेंसी के संचालक मूल रूप से झंगहा के अमहिया निवासी और वर्तमान में आवास विकास कालोनी कूड़ाघाट के रहने वाले अरुण सिंह के बेटे सविता नंद उर्फ सन्नी सिंह पर पुलिस ने पासपोर्ट एक्ट के तहत गुरुवार को केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने विनय नामक युवक के शिकायत पर यह केस दर्ज कर किया है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

6 साल पहले गैर कानूनी तरीके से गया ईरान

दरअसल, ग्लोबल कंपनी का मालिक झंगहा के अमहिया निवासी अरविंद और अरुण दोनों भाई है। 6 साल पहले गैर कानूनी रूप से ईरान की एक कंपनी के लिए इंटरव्यू लेने के मामले में STF ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था। तीन महीने बाद दोनों भाई जमानत पर बाहर आये थे। उसके बाद दोनों भाई वही पर अलग-अलग कंपनी खोल लिए। जहां छापा पड़ा है वह कंपनी न्यू ग्लोबल अरविंद चलाता है, तो ग्लोबल कंपनी अरुण चलाता है। दोनों भाई करीब 10 साल पहले एक गैर इरादतन हत्या के मामले में भी 6 महीना जेल काट चुके है।

पुलिस का क्या है कहना

इस मामले की कार्रवाई SP सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई के निर्देश पर ASP आलोक भाटी, SOG और गोलघर चौकी की पुलिस को लेकर बुधवार को एजेंसी के कार्यालय पर बुधवार को तीन घंटे तक छानबीन की। इस मामले में SSP डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया, पुलिस की प्राथमिक जांच में विदेश भेजने के नाम पर ठगी का मामला में एजेंसी संचालक के खिलाफ केस दर्ज की गया है। मामले की जांच शुरू करा दी गई है। कार्यालय से बड़ी संख्या में पासपोर्ट बरामद हुआ है।

यह भी पढ़ें: Gorakhpur Crime News: भाई-बहन मिलकर करते थे अपहरण, बुर्का पहनाकर कई लड़कियों को भेजा बाहर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

दूध उबालते है तो बर्तन से बाहर गिर जाता है, जबकि पानी नहीं गिरता है प्रेमिका की सलाह पर महाकुंभ में किया ये काम, 5 दिन में कमाया 40 हजार बिना बालाें के भी महिला सुंदर दिख सकती हैं, नीहर सचदेवा ने साबित कर दिया कुम्भ में तेज़ी से वायरल हो रही खूबसूरत साध्वी, शोहरत बनीं सनातनी शिष्या सर्दियों में वजन कम करने के लिए 5 खाद्य पदार्थ, तेज़ी से घटेगा वजन