Site icon Sachchai Bharat Ki

Gorakhpur: इस्लामियां काॅलेज ऑफ कामर्स की छत गिरी दो मजदूर दबे

Gorakhpur

Gorakhpur

Gorakhpur: बुधवार की शाम कोतवाली इलाके के बक्शीपुर में इस्लामियां काॅलेज ऑफ कामर्स की नवनिर्मित छत अचानक गिर गई। जो छत गिरी, उस पर तत्काल ही लिंटर लगाया जा रहा था। जिसमें कई मजदूरों के दबे होने की खबर है। एक घायल मजदूर को बाहर निकाल कर अस्पताल भेजा गया। जबकि करीब दो घंटे के रेस्क्यू के बाद दूसरे मजदूर को भी बाहर निकाल गया। दूसरा मजदूर करीब दो घंटे तक मलबे में दबा हुआ था, जबकि उसका सिर मलबे से बाहर था। इससे उसे गंभीर चोटें भी आई हैं। इलाज के लिए उसे अस्पताल भेजा दिया गया था।

सूचना मिलते ही Gorakhpur जिले के सभी आला अधिकारी, पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई। फिलहाल शहर का पूरा इलाका ग्रीन काॅरिडोर में तब्दील कर दिया गया है। ताकि घायल मजदूरों को बाहर निकाल कर तत्काल अस्पताल भेजा जा सके। वहीं, जिला अस्पताल, बीआरडी मेडिकल काॅलेज में भी सभी व्यवस्था कर दी गई हैं। ताकि घायलों के इलाज में किसी तरह की दिक्कत न होने पाए। फिलहाल एनडीआरीफ और एसडीआरफ टीम रेस्क्यू कर रही है।

ये भी पढ़े: Muradabad: हैवानो ने युवती के साथ गैंगरेप कर युवती को सड़क पर निर्वस्त्र दौड़ाया

पुलिस के मुताबिक बुधवार को काॅलेज में बिल्डिंग का निर्माण हो रहा था। छत ढालने के लिए लिफ्ट से मजदूर मटेरियल उपर ले जा रहे थे। लेकिन इस बीच शाम करीब 6.40 बजे निर्माणाधीन छत का स्ट्रैक्चर कमजोर होने की वजह से छत अचानक गिर गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने बताया कि घटना के वक्त जैसा की जानकारी मिली है कि 2 मजदूर दबे हुए थे जिसमें से एक मजदूर को निकाल लिया गया है दूसरे मजदूर को निकालने के लिए एनडीआरएफ एसडीआरएफ एवं पुलिस की टीमें लगी हुई हैं।

घायल को अस्पताल पहुंचाया गया मौके पर जिस वक्त छत गिरी, उस वक्त छत पर दो मजदूर थे। जिनमें एक घायल मजदूर को तत्काल बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गय। जबकि एक 62 वर्षीया बुजुर्ग मजदूर अभी मलबे में दबे हुए है। जिसे बाहर निकाला गया है, उसका नाम प्रमोद है। वह पिपराइच इलाके का रहने वाला है और दूसरे की उम्र 25 साल है। फिलहाल उसे बाहर निकालने की मशक्कत जारी है। रेस्क्यू टीम ड्रील मशीन से मलबे के टूकड़ों को काटकर हटा रही है।

Exit mobile version