Site icon Sachchai Bharat Ki

Gorakhpur: मामूली विवाद में छात्रों ने दरोगा को पीटा, सच्चाई जान उड़े होश

Gorakhpur

मुख्यमंत्री के शहर के गोरखपुर (Gorakhpur) यूनिवर्सिटी हॉस्टल के कुछ छात्रों ने एक दरोगा की जमकर पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि दरोगा सादे कपड़े में अपनी बाइक से राम प्रताप शुक्ल हॉस्टल के सामने से जा रहे थे। तभी हॉस्टल में रहने वाले छात्र कि बाइक से टकरा गए। इसके हॉस्टल के छात्रों का गुस्सा दरोगा पर फुट पड़ा और दरोगा कि जमकर धुलाई कर दी।

सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची तो हमलावर छात्र फरार हो गए। कैंट पुलिस ने पीड़ित दरोगा के तहरीर के आधार पर 6 नामजद सहित कईयों पर FIR दर्ज किया। साथ पुलिस 2 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़े: Weather Alert: यूपी के इन 24 जिलों में आंधी बारिश का अलर्ट, चिलचिलाती धूप और गर्मी से मिलेगी राहत

दरअसल सर्विलांस में तैनात दरोगा छोटेलाल रविवार की दोपहर लगभग 1 बजे मोहद्दीपुर से शहर की तरफ जा रहे थे। तभी राम प्रताप शुक्ल हॉस्टल के सामने उनकी बाइक एक दूसरी बाइक से टकरा गई। टक्कर के बाद कुछ छात्र बाहर आए और दरोगा से अभद्रता करने लगे। उस दरोगा छोटेलाल सादे कपड़े में थे।

छोटेलाल ने जब इसका विरोश किया तो छात्रों ने उन्हें पीट-पीटकर घायल कर दिया। मार-पीट के दौरान दरोगा के कपड़े फट गए और शरीर पर कई जगह चोटें भी आई। मामले की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने पहले दरोगा का ईलाज कराया फिर आरोपी छात्रों की तलाश में जुट गई।

यह भी पढ़े: Deoria Cheating Case: दरवाजा खुलते ही पत्नी के होश उड़े, पति को रिश्तेदार के साथ आपत्तिजनक स्थिति पाया

Gorakhpur कैंट पुलिस ने दरोगा छोटेलाल की तहरीर के आधार पर 6 नामजद सहित अज्ञात लोगो पर जानलेवा हमला, मारपीट, सरकारी कर्मचारी से दुर्व्यवहार समेत अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

Exit mobile version