Site icon Sachchai Bharat Ki

गोरखपुर: नाबालिग से रेप के आरोपी को पीड़िता के पिता ने दौड़ाकर मारी गोली

गोरखपुर: जिले में शुक्रवार को दीवानी कचहरी से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है। दीवानी कचहरी गेट पर नाबालिग से रेप के एक आरोपी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। पुलिस ने कोर्ट परिसर के गेट पर हत्या मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। मारे गए व्यक्ति का नाम दिलशाद हुसैन बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि दिलशाद हुसैन मूल रूप से बिहार का रहने वाला था। पीड़ित लड़की के पिता ने उसकी हत्या की है। हत्या के आरोपी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

कचहरी गेट पर हुए इस हत्याकांड से वहां मौजूद अधिवक्ता भड़क गये हैं। अधिवक्ताओं ने कचहरी की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठाया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दिलशाद हुसैन कचहरी में एक वकील से मिलने आया था। इसी दौरान कचहरी के मेन गेट पर उसे गोली मार दी गई। बताया जा रहा है कि इस दौरान मौके पर कुछ पुलिसकर्मी मौजूद थे। गोली चलने के दौरान पुलिस वाले भाग गये। इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस की वकीलों से तीखी बहस भी हो गई है।

ये भी पढ़िए: देवरिया में चेकिंग के दौरान कार में मिला 20 लाख कैश, ‘फ्लाइंग स्क्वॉड’ रुपये जब्त किये

क्या था पूरा मामला?
बताया जा रहा है कि मारा गया शख्स दिलशाद हुसैन की उम्र करीब 30 वर्ष थी। दिलशाद नाबालिग से रेप के मामले में जमानत पर बाहर था। रेप के मामले में उसकी पहली तारीख थी। कोविड प्रोटोकॉल की वजह से कचहरी परिसर में वादकारियों का प्रवेश नहीं हो रहा है। इस वजह से दिलशाद हुसैन ने अपने वकील को दोपहर 1.25 बजे फोन किया। दिलशाद का वकील बाहर आकर उससे मिलने वाले थे, दिलशाद अपने वकील का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान लड़की के पिता की उस पर नजर पड़ गई।

ये भी पढ़िए: विधान सभा चुनाव 2022 को देखते हुए अर्धसैनिक बल के साथ सलेमपुर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लड़की के पिता ने उसे देखते ही गोली चला दी लेकिन पहली गोली मिस कर गई तो दिलशाद भागने लगा। इसके बाद लड़की के पिता ने उसे दौड़ाकर पीछे से गोली मार दी। दिन दहाड़े सबके सामने हुई इस हत्याकांड से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। बताया जा रहा है कि इसी दौरान साइकिल स्टैंड पर मौजूद एक युवक ने दौड़ाकर हत्यारोपी को पकड़ लिया है। पकड़े गये व्यक्ति को पुलिस के हवाले कर दिया गया। हत्यारोपी गोरखपुर के बड़हलगंज क्षेत्र का रहने वाला है।

Exit mobile version