प्रेमिका के घर प्रेमी का शव फंदे से लटकता मिला . प्रेमी अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए उसके घर गया था . दोनों एक गांव के हैं . परिजनों ने हत्या का आरोप लगया.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के शहर Gorakhpur से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहाँ अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने उसके घर जाने के बाद एक युवक शव युवती के घर से मिला. मामला Gorakhpur मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर कैम्पियरगंज थाने की है. दरअसल, एक युवक अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर गया था बाद में उसकी लाश प्रेमिका के घर में फंदे से झूलता मिला.
जब इसकी ख़बर युवक के घर वालों को हुई तो बिना किसी के जानकारी के सबसे पहले युवक का अंतिम संस्कार किया उसके बाद थाने पहुंचकर मृतक के प्रेमिका के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई . अपनी शिकायत में मृतक के परिजनों ने कहा, लड़की और उसके घर वालों ने मिलकर उनके बेटे की हत्या कर दी .
UP News:अश्लील फोटो वायरल करने वाले युवक के साथ फरार हुई महिला, पुलिस वाले भी हैरान
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि कैम्पियरगंज क्षेत्र में रहने वाले 22 वर्षीय उमेश चौधरी का गांव के एक लड़की से प्रेम सम्बन्ध था .जब अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा तो लड़की के घर वालों ने उसे पकड़ लिया और एक कमरे में बंद कर दिया .
मीडिया के एक रिपोर्ट के मुताबिक जब युवक के परिजन को उसकी जानकारी हुई तो तुरंत वे प्रेमिका के घर पहुंचे . घर पहुंचकर देखा तो कमरे का दरवाजा अंदर और बाहर दोनों तरफ से बंद था . जिसके बाद युवक के परिजन अपने बेटे को वहां से ले गए और गुप-चुप तरीके से अंतिम संस्कार कर दिया . उसके बाद थाने जाकर लड़की के परिजनों पर हत्या का मुक़दमा दर्ज करवाया .
Banda UP: शादी के दिन दुल्हन बॉयफ्रेंड के साथ फरार, पिता ने उठाया ये कदम
वहीं हत्या की इस वारदात को लेकर एसपी (उत्तरी) मनोज अवस्थी ने बताया कि पुलिस शिकायत के आधार पर मामले की जांच कर रही है, जांच और साक्ष्य के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.