Gorakhpur में एक युवती की बेरहमी से पिटाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक सड़क पर बेसुध पड़ा हुआ है और तीन लड़के उसके सिर, चेहरे पर लगातार लात घूसों से मरते नज़र आ रहे है। एक लड़का उसके चेहरे पर चप्पल से भी मारता नज़र आ रहा हैं। दौरान एक लड़की युवक को बचाने आती हैं जिसके बाद युवक को बेसुध छोड़कर भाग जाते हैं।
मामला गोरखपुर जिले के गीडा थाना क्षेत्र के लिटिल फ्लावर स्कूल के पास का है। घटना लगभग एक हफ्ते पहले की बताई जा रही है लेकिन वीडियो शुक्रवार को सामने आई है. इस मामले पर पुलिस का कहना है कि पीड़ित युवक को ठाणे बुलाया गया है तहरीर मिलने पर कार्यवाई की जाएगी.
ये भी पढ़े: Gorakhpur Crime: एक तरफ़ा प्यार से इंकार करने पर छात्रा पर धारदार हथियार से हमला
ये है पूरा मामला
दरअसल, BRD मेडिकल कॉलेज के पास मनीष नारायण पांडेय नाम का युवक रहता है. लगभग एक हफ्ते पहले मनीष अपने दोस्त के साथ लिटिल फ्लावर स्कूल के पास खड़ा था. इसी दौरान वहां से गुजर रही एक लड़की को उसके दोस्त ने छेड़ दिया. लड़की छेड़ने की जानकरी होने पर 3 लडके वहां पहुँच गए लड़कों को देख उसका दोस्त वहां से फरार हो गया लेकिन मनीष को उन लड़कों ने पकड़ लिया.
मनीष कुछ बोल पाता इससे पहले ही उन लड़कों ने उसे मरना शुरू कर दिया .तीनो युवको ने उसे बेरहमी से लात-घूसों और चप्पलों से बुरी तरह पीटा. इसी बीच एक व्यक्ति ने युवक को बचने का असफल प्रयास किया. हालाँकि मौके पर कर लोग भी मौजूद थे लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की, उल्टा लोग उसकी वीडियो बनाते रहे.
ये भी पढ़े: Manipur नरसंहार में मरने वालों की संख्या बढ़कर 54 हुई
इसी दौरान वहां से गुजर रही एक लड़की ने मनीष को बताया , बताया जा रहा है कि वो वही लड़की थी जिसको मनीष के दोस्त ने छेड़ा था. गीडा थाना प्रभारी मदन मोहन मिश्रा ने बताया, पीड़ित युवक मनीष को थाने पर बुलाया गया है। तहरीर मिलते ही हमला करने वाले युवक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।