उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नॉएडा (Greater Noida) में एक एक पुलिसकर्मी का दरियादिली सामने आई है। पुलिस कर्मी ने साहस का परिचय देते हुए नाले में कूदकर एक सख्स की जान बचा ली। अब इस घटना वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है। लोग पुलिसकर्मी की खूब तारीफ कर रहे हैं। वीडियो को लोग खूब पसंद भी कर रहे हैं।
वीडियो वायरल होने के बाद यूपी पुलिस के अधिकारीयों ने कहा कि कर्त्तव्य का प्रति समर्पण का ये सबसे बढ़िया उदहारण है। ग्रेटर नॉएडा में एक सबइंस्पेक्टर ने नशे में धुत व्यक्ति कि जान बचने के लिए गहरे नाले में छलांग लगा दी। नशे धुत व्यक्ति ख़ुदकुशी करने के लिए नाले में छलांग लगाई थी।
ये भी पढ़ें: Ayodhya: सांप के डंसने से 12 साल के बच्चे की मौत, परिजन बेहाल
न्यूज़ एजेंसी के अनुसार उन्होंने बताया कि सबइंस्पेक्टर सोहनवीर सिंह स्थानीय पंचशील चौकी के मौजूदा प्रभारी है। पुलिस को आज सूचना मिली कि नशे कि हालत में एक व्यक्ति ख़ुदकुशी करने के लिए शहीद भगत सिंह रोड के पास गहरे और गंदे नाले में छलांग लगा दी।
सूचना मिलते ही कॉल का तुरंत जवाब देते हुए सब इंस्पेक्टर सोहनवीर सिंह, ट्रेनी एसआई नवनीत कुमार और हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। मौके पर पहुंचकर उन्होंने देखा कि नाले के तेज़ और गंदे पानी में व्यक्ति बह रहा था।
ये भी पढ़ें: Azamgarh: आकाशीय बिजली गिरने से भेड़ चरवाहे की मौत, जिले में अब तक 3 लोगों की मौत
सब इंस्पेक्टर सोहनवीर सिंह बहादुरी का परिचय देते हुए नाले में छलांग लगा दी और नशे में धुत व्यक्ति को बचा लिया। उसके व्यक्ति को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहाँ उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।