Gurugram: झूठी शान के लिए बेटी को उतारा मौत के घाट, पिता, ताऊ और भाई गिरफ्तार

हरियाणा के गुरुग्राम (Gurugram) जिले से एक हॉनर किलिंग का खौफनाक मामला सामने आया है। जहाँ एक 18 साल की लड़की गला दबकर हत्या कर दी है। उसके बाद युवती के शव को जला दिया गया है। इस मामले में पुलिस ने मृतक युवती के ताऊ,पिता और भाई को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस बाकि लोगों की तलाश कर रही है।

दरअसल गुरुग्राम (Gurugram) के सोहना इलाके में झूठी शान के लिए 18 वर्षीय बेटी को मौत के घाट उतार दिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जाँच कर रही है। मृतका का नाम मानसी था। इस मामले में गुरुग्राम पुलिस ने मानसी के भाई, पिता और ताऊ को गिरफ्तार किया है। जबकि 3 अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़े: Haryana Paper Leak का मामला आया सामने, 33 केस दर्ज, 15 लोग हिरासत में

पुलिस के अनुसार मानसी 31 जनवरी को कंप्यूटर क्लास के निकली थी। जब देर तक मानसी घर नहीं लौटी तो परिजनों ने मानसी के गुमशुदगी की रिपोर्ट सदर थाने में दर्ज कराई। लगभग 33 दिन की सघन जाँच के बाद पुलिस ने मानसी के हॉनर किलिंग का खुलासा कर दिया।

शुरुआती जाँच में पता चला कि 31 जनवरी को युवती गायब हुई थी। 2 फ़रवरी को मानसी के प्रेमी के परिजनों ने युवती को उसके परिजनों को सौंप दिया। जिसके बाद 3 फ़रवरी को 18 वर्षीय मानसी कि गला दबाकर हत्या कर दी क्योकि प्रेमी मानसी के परिजनों को पसंद नहीं था जिसके बाद उन्होंने ये खौफनाक कदम उठाया।

यह भी पढ़े: Electrocution in Kota: शिव बारात के दौरान 14 बच्चे झुलसे, चल रहा इलाज

मिली जानकारी के अनुसार 3 फ़रवरी की शाम पहले से बनाये खौफनाक योजना के तहत मानसी को गाड़ी में बैठाया। उसके मानसी का बड़ा भाई बलबीर और उसके तीनों बेटे गाड़ी में बैठे। फिर मानसी का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और शव को सोहना के साथ लगती अरावली की पर्वतमाला में शव को जला दिया और वापस घर आ गए।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पति से तलाक के बाद बेटी की परवरिश के लिए दर-दर भटक रही ये एक्ट्रेस गोविंदा की भांजी आरती सिंह का शादी के 4 महीने बाद होगा तलाक ? डार्क सर्कल को करें बाय, बस अपनाएं ये घरेलु उपाय अपनी बोल्ड लुक की वजह से बदनाम है ये मुस्लिम एक्ट्रेस, क्रिश्चियन से की शादी बहुत खास है पांडवों से जुड़ी इस शिव मंदिर का इतिहास