Hapur UP: उत्तर प्रदेश के हापुड़ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहाँ एक व्यक्ति ने खाने के लिए समोसा मंगवाया था लेकिन एक निवाला खाते ही उसके होश उड़ गए। उसने आँखों के सामने एक ऐसा मंजर देखा जिसे देखने के बाद उसकी आंखे फटी की फटी रह गई। दरअसल उसके समोसे में एक मरी हुई छिपकली थी। इसकी एक फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
ये है पूरा मामला
दरअसल कोतवाली थाना क्षेत्र के पिलखुआ के किशनगंज स्थित पूजा स्वीट्स नाम की एक दुकान है। वो दुकान उस इलाके की मशहूर दुकान है। जहाँ समोसे में छिपकली निकलने से इलाके में हड़कंप मच गया। जिस ग्राहक के समोसे में छिपकली निकली थी उसने दुकान के सामने जमकर हंगामा किया। पीड़ित ग्राहक ने दुकानदार पर लोगों के सेहत से खिलवाड़ करने का आरोप भी लगाया है।
यह भी पढ़ें:- Gorakhpur: बिस्किट खिलाने के बहाने 10 वर्षीय मासूम से किया दुष्कर्म
समोसे में छिपकली निकलने के पीड़ित ग्राहक की तबियत बिगड़ गई और उसे उल्टियां होने लगी वही उसकी बेटी भी बीमार पड़ गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस भी पहुँच गई। कुछ देर बाद खाद्य विभाग की टीम भी मौके पर पहुँच गई लेकिन उस वक़्त उन्होंने कोई कार्यवाई नहीं की।
जानकारी मुताबिक पीड़ित का नाम मनोज कुमार है जो पेशे से व्यापारी हैं। मनोज कुमार ने बताया कि मैंने अपने बेटे को 5 समोसे लेने के लिए पूजा स्वीट्स दुकान पर भेजा था। जहाँ से समोसे लेने के बाद 2 समोसे मुझे दे गया और 3 समोसे घर लेकर चला गया था। बेटी ने जैसे ही समोसे का निवाला लिया तो उसमे मरी हुई छिपकली पड़ी थी। समोसा खाने के बाद उसकी तबियत बिगड़ गई। उसके बाद उसने मुझे फ़ोन करके बताया कि पापा आप समोसे मत खाना उसमे छिपकली निकली है। मुझे भी उल्टियां होने लगीं। जिसपर मैं दुकान पर शिकायत लेकर पहुंचा. वहीं, समोसे में छिपकली निकलने का वीडियो वायरल हो रहा है।