Haridwar NewsHaridwar News: जेल में हो रहे रामलीला के दौरान 2 कैदी फरार, मचा हड़कंप

Haridwar News: उत्तराखंड के हरिद्वार से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। हरिद्वार की जेल से दो कैदियों के फरार होने से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि जेल में निर्माण कार्य चल रहा था इसी का फायदा उठाकर आरोपी फरार हो गए। एक रिपोर्ट के अनुसार नवरात्री के दौरान जेल में रामलीला का आयोजन किया गया था। रामलीला के दौरान जब सभी अधिकारी और कैदी रामलीला देखने में व्यस्त थे। इसी मौके का फायदा उठाकर कैदी वानर बनकर दिवार कूदकर फरार हो गए।

दोनों फरार कैदियों की पहचान पंकज और राजकुमार के नाम से हुई है। पंकज उत्तराखंड के रुड़की का रहने वाला है और ये एक हत्या के मामले में सजा काट रहा है जबकि दूसरा कैदी राजकुमार उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले का रहने वाला है ये विचाराधीन कैदी है। दोनों मौके मिलते ही जेल से फरार हो गए। जानकारी के मुताबिक जेल में हाई सिक्योरिटी बैरक का निर्माण हो रहा था यहाँ एक सीधी लगी थी। जिसका इस्तेमाल करके दोनों कैदी फरार हो गए।

जिला जेल के वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जिस वक़्त ये घटना हुई उस वक़्त वो छुट्टी पर थे। जेल में हाई सिक्योरिटी बैरक का निर्माण हो रहा था। जिसमे इस्तेमाल हो रहा एक सीढ़ी रह गया था। जिसका फायदा उठाकर दोनों कैदी दिवार फांदकर फरार हो गए।

ये घटना बीती शुक्रवार कि रात की है। रामलीला मंचन के दौरान 2 कैदी दीवार फांदकर भाग गए। जेल सभी कैदी और अधिकारी लमलीला मंचन के दृश्यों का आनंद उठा रहे थे। इधर माता सीता की खोज हो रही थी उधर दोनों वानर रूपी कैदी मौके का फायदा उठाकर सीढ़ी लगाकर दीवार लाँघ गए।

वरिष्ठ जेल अधीक्षक ने आगे बताया कि जाँच कि जा रही है इसमें गलती किसकी है। जानकारी के मुताबिक रात में जब बैरक बंद किया जाता है तक कैदियों की गिनती की जाती है। रात में जब कैदियों की गिनती की गई तो 2 कैदी लापता मिले। जब जाँच की गई तो पता चला की रुड़की का पंकज और गोंडा का राजकुमार गायब मिले। जब CCTV फुटेज देखा गया तो पता चला कि दोनों सीढ़ी लगाकर जेल से फरार हुए हैं।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

दूध उबालते है तो बर्तन से बाहर गिर जाता है, जबकि पानी नहीं गिरता है प्रेमिका की सलाह पर महाकुंभ में किया ये काम, 5 दिन में कमाया 40 हजार बिना बालाें के भी महिला सुंदर दिख सकती हैं, नीहर सचदेवा ने साबित कर दिया कुम्भ में तेज़ी से वायरल हो रही खूबसूरत साध्वी, शोहरत बनीं सनातनी शिष्या सर्दियों में वजन कम करने के लिए 5 खाद्य पदार्थ, तेज़ी से घटेगा वजन