Site icon Sachchai Bharat Ki

Haryana Congress: कांग्रेस में शामिल हुए 50 नेता, हरियाणा में बदली राजनीति

Haryana

Haryana में Congress के लिए अच्छी ख़बर आ रही है। बता दें कि हरियाणा कांग्रेस में बंपर ज्वाइनिंग में हुई है।
3 पूर्व विधायकों समेत बीजेपी, जेजेपी, इनेलो और आप को छोड़कर करीब 50 नेता कांग्रेस में शामिल हुए है।

खास बात ये रही कि ये ज्वाइनिंग भूपेंद्र सिंह हुड्डा, चौधरी उदयभान और दीपेंद्र हुड्डा की मौजूदगी में हुए। सभी ने कांग्रेस की नीतियों और भूपेंद्र हुड्डा के नेतृत्व में आस्था जताई। पूर्व विधायक पदम सिंह दहिया, मूला राम और बिजेंद्र कादियान कांग्रेस में भी शामिल हुए। इस ज्वाइन में ललित बंसल (प्रदेश उपाध्यक्ष, जेजेपी), राकेश यादव (रि. सेशन जज), डॉ. कपूर सिंह (पूर्व मेंबर HPCC), अरविंद शर्मा (प्रदेश अध्यक्ष, समाज कल्याण भाजपा) ने भी शामिल हुए।

ये भी पढ़े: Haryana Update: राहुल के समर्थन में हरियाणा में सत्याग्रह, जगह-जगह लोगों की भीड़

बताया जा रहा है कि कांग्रेस में शामिल हुए नेताओं ने प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया है। कई का कहना कि बीजेपी-जेजेपी से त्रस्त हो चुकी है प्रदेश की जनता। वहीं, अभी से भी बीजेपी-जेजेपी में मच भगदड़ चुकी है।
वहीं सोनीपत की बात करें तो जेजेपी के जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक पदम् सिंह दहिया, सोनीपत से बीजेपी की महिला अध्यक्ष प्रमिला मलिक व गन्नौर से पूर्व हल्का अध्यक्ष व त्यागी समाज के प्रदेशाध्यक्ष श्री सुरेश त्यागी बीजेपी व जेजेपी छोड़कर विधिवत रूप से कांग्रेस में शामिल हुए।

ये भी पढ़े: Haryana News: नवरात्र के मौके पर भक्तों का बुरा हाल, कुट्टू का आटा खा पड़ें बीमार

चंडीगढ़ स्थित कांग्रेस पार्टी मुख्यालय में तीनों नेताओ ने अपने सैकड़ो पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओ ने भी साथ कांग्रेस का थाम लिया। वहीं गोहाना से विधायक जगबीर सिंह मलिक जी, खरखोदा से विधायक जयवीर बाल्मीकि जी भी कांग्रेस में शामिल हुए।

Exit mobile version