Haryana Crime: घर के पास बैठे युवक पर ब्लेड से हमला, गंभीर हालात में अस्पताल में कराया दाखिलHaryana Crime: घर के पास बैठे युवक पर ब्लेड से हमला, गंभीर हालात में अस्पताल में कराया दाखिल

Haryana Crime: हरियाणा में बढ़ते अपराध को लेकर हर कोई भय के साय में जीने को मजबूर है। अपराधियों में मानों जैसे कानून का भय खत्म हो चला है। दरअसल हरियाणा (Haryana) को रेवाड़ी (Rewari) जिले के धारूहेड़ा (Dharuhera) चुंगी पर स्थित एक मोहल्ले में रविवार देर शाम घर के पास बैठे युवक पर ब्लेड से हमला कर दिया। उसे गंभीर हालात में अस्पताल (Hospital) में दाखिल कराया गया है। पुलिस (Police) ने आरोपी (Accused) के खिलाफ केस दर्ज (case filed) करने के बाद उसकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए।

यह भी पढ़ें:- जयपुर से मुंबई जा रही ट्रेन में अंधाधुंध फायरिंग, घटना में ASI समेत 4 लोगों की मौत, आरोपी RPF Constable गिरफ्तार

पुलिस को दी शिकायत में प्रदीप ने बताया कि शाम को घर पर उसकी पत्नी प्रमिला प बेटा प्रिंस घर पर थे। प्रमिला ने प्रिंस को चावल लाने के लिए दुकान पर भेजा था। प्रिंस घर से बाहर जाने के बाद मकान के पास ही बैठ गया। उसने आरोप लगाया कि इसी दौरान वहां आए अमन ने उसके कंधे पर हाथ रख दिया। प्रिंस ने उसका हाथ कंधे से हटाया तो अमन ने उसकी गर्दन पर ब्लेड से वार कर दिया। प्रिंस को तेजी से खून बहने लगा। उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है।

https://youtu.be/rTj7G8Jmsv8

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

विक्रांत मैसी ने अपने फैंस को दिया झटका, छोड़ेंगे फिल्म इंडस्ट्री, जानिए क्यों ? एक्ट्रेस नरगिस फाखरी की बहन को पुलिस ने किया गिरफ्तार, वजह हैरान करने वाली कलयुग के 11 कड़वें सच.! जिसे आपको जरूर जानना चाहिए मुंबई की हसीना तारा ढिल्लों ने पाकिस्तानी अंकल से किया निकाह बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया की बढ़ी मुश्किलें, एड के रडार पर एक्ट्रेस