उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आगरा जिले (Agra district) से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहाँ एक पति ने अपनी पत्नी को धारदार हथियार से हमला कर खौफनाक तरीके से मौत के घाट उतार दिया। पत्नी (wife) की हत्या (murder) करने के बाद आरोपी पति खुद थाने जाकर सरेंडर (surrender) कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार (arrested) कर तुरंत ही मौका ए वारदात पर पहुंची। उसके बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की जाँच कर रही है।
यह भी पढ़ें:- Bundelkhand Expressway पर शुरू हुई Toll Tax वसूली, Bike से लेकर Tractor तक सबको दोना होगा टैक्स
पुलिस ने बताया कि आरोपी पति प्रवीण ने पत्नी नैना से लव मैरिज की थी। साल 2022 में इन्होने शादी की थी, शादी के कुछ दिनों बाद ही दोनों रिश्तो में खटास आने लगी थी। छोटी-छोटी बातों को लेकर दोनों के बीच झगड़ा होता रहता था। नैना की मां पुलिस को बताया कि बीती रात को प्रवीण और नैना की बीच भी झगड़ा हुआ था। इसके बाद उनके दामाद प्रवीण ने धारदार चाकू से नैना की गला रेतकर हत्या कर दी।
यह भी पढ़ें:- Seema Haider-Sachin Meena और Anju-Nasrullah के बाद एक कहानी आई सामने, सरहद पार कर India पहुंच गया gulzar
इस मामले पर पुलिस उपयुक्त ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कार्यवाई की जा रही है। मृतका नैना की माँ ने आरोपी दामाद प्रवीण और नैना के जेठ पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा- प्रवीण के उनकी बेटी नैना की अश्लील तश्वीर खींची हुई थी उस फोटो को दिखाकर लम्बे वक़्त से बेटी को ब्लैकमेल कर रहा था और साथ में उसका जेठ भी उसके साथ छेड़छाड़ करता था।
नैना की माँ ने नैना के जेठानी पर मारपीट का आरोप लगाया है। फ़िलहाल पुलिस आरोपी प्रवीण से पूछताछ कर रही है उसके बाद ही कत्ल की सही वजह साफ हो पाएगी। दोनों के बीच विवाद की असली वजह क्या थी. इसका पता लगाया जा रहा है।