आज के समय में हम कोई भी टूटी चीजों को चिपकने के लिए ज्यातर लोग फेवीक्विक (Fevi Quick) का इस्तेमाल करते है। ये इतना हार्ड होता है की जरा से देर में हाथ में लगते ही चिपक जाता है और इसे छुड़ाना बहुत मुश्किल हो जाता है। हमारे साथ ऐसा के बार होता है कि हम जब भी किसी चीज को चिपकते है तो हाथ पर जरूर लगता है और उसे छुड़ाने में हमारी हालत ख़राब हो जाती है। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो अब बेफिक्र हो जाइए। हम कई आसान तरीका बताने जा रहे है जिससे फेवीक्विक से हाथ चिपकने से आसानी से छुड़ा सकते है।
यह भी पढ़ें: Home Remedy: शरीर की खुजली से छुटकारा पाने के लिए अपनाये ये आसान उपाय
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे एक टीचर बच्चो को हाथ में लगे फेवीक्विक (Fevi Quick) को छुड़ाने का आसान तरीका बता रही है। वीडियो में टीचर बता रही है कि अगर आपके हाथ में फेवीक्विक लग जाए तो घर पर मौजूद एक चीज़ से आप उसे आसानी से छुड़ा सकते है। वो है नमक ! आपके शरीर में कही भी फेवीक्विक लग जाए तो वह नमक लगाने से उसका असर काम हो जाता है।
अगर स्किन पर फेवीक्विक लग जाए तो Nail paint Remover का इस्तेमाल करके भी हटा सकते है। इसके अलावा Feviquick को स्किन पर से हटाने के लिए सिरके का भी इस्तेमाल कर सकते है। नींबू और मार्जरीन को Feviquick को स्किन से हटाने के लिए कारगर माना जाता है।
यह भी पढ़ें: Health: गले की खराश से है परेशान, आपनाये ये 8 पेय उपाय
फेवीक्विक को हटाने के लिए आप गुनगुना पानी और साबुन का इस्तेमाल भी कर सकते है। दोनों के मिश्रण में हाथ डुबो कर रखें और फिर धीरे धीरे इसे रुई की मदद से साफ करें। कुछ ही देर में Fevi Quick आपके स्किन से निकल जाएगा।
नोट: ये सभी जानकारी इंटरनेट और सोशल मीडिया के माध्यम से मिली जानकारी के आधार पर बताई गई है।