बलिया जिले के सदर कोतवाली थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है, पिपरा ढाला गांव में दिनदहाड़े छात्रा के घर में घुसकर एक सिरफिरे आशिक ने गोली मार दी. जिससे छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। आनन-फानन में घटनास्थल पर लोग की भीड़ इकट्ठा हो गई। अपने आप को घिरता देख सिरफिरे आशिक ने खुद को भी गोली मार ली, जिससे उसकी भी मौत हो गई. सूचना मिलने पर सीओ सिटी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है।
मामला शहर से सटा हुआ गांव पिपरा का हैं, जहां आजम खान (25) अपने पड़ोस की लड़की से एकतरफा प्यार करता था. काफी दिनों से वह लड़की के पीछे पड़ा हुआ था लेकिन वह राजी नहीं थी। आज (रविवार) आजम खान हाथ में तमंचा लेकर उसके घर में घुस गया, और लड़की को गोली मार दी. घर वालों ने आवाज सुनी तो वह भाग कर आये तो आजम अंदर मिला. घरवालों ने तुरंत दरवाजा बंद कर दिया। अपने को फंसता देख आजम ने खुद को भी गोली मार ली, जिसके बाद उसकी भी मौके पर मौत हो गई.
वहीं मौके पर पहुंचे प्रभारी एसपी संजय यादव ने कहा कि मामला प्रेम प्रसंग का है, जहां युवक आजम खान ने पड़ोस में रहने वाली युवती को गोली मार खुद को भी गोली मार ली है. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई है। पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है।