IPL 2024, Cricket, Delhi Capitals, Lucknow Super Giants, Points Table, Delhi Victory, Sports, Sports news, Cricket news, DC, ipl 2024 points table today,ipl 2024 points table,13 april 2024 ipl ka points table,ipl 2024 points list, LSG Vs DC, Dc win, Delhi Capitals,

IPL 2024: आईपीएल 2024 अब ऐसे मोड़ पर पहुंच चुका है जहां से हर मैच काफी अहम है। चाहे टीम कोई सी भी हो मैच काफी अहम है। शुक्रवार के दिन हुए मैच के बाद इसकी इम्पोटेंस और भी बढ़ जाती है। बता दें, दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG Vs DC) को हराकर इस सीजन में अपनी दूसरी जीत दर्ज की है। जिससे दिल्ली ने जीत के साथ ऊपर छलांग लगाई है, जबकि लखनऊ को तगड़ा नुकसान पहुंचा है। इस मुकाबले के बाद आईपीएल पॉइंट्स टेबल (IPL Points Table) में बड़े फेरबदल देखने को मिले रहे है। DC के जीतने से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) को भारी नुकसान हुआ है और वो पॉइंट्स टेबल पर सबसे निचले पायदान यानि नंबर-10 पर पहुंच गए हैं।

यह भी पढ़े: Ghaziabad News: हत्या या सुसाइड? जेब में मिला नोट, लिखा-‘आई फियर ये सुसाइड फेल न हो जाए। फ्लोर 24, डेथ कन्फर्म।’

एक मैच से आईपीएल पॉइंट्स टेबल में बड़ी हेरफेर

दरअसल, आईपीएल 2024 का मैच नंबर 26 दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच शुक्रवार को खेला गया था। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में दिल्ली ने घरेलू टीम को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी। मैच से पहले दिल्ली टेबल में सबसे नीचे थी। लेकिन इस मैच के बाद दिल्ली 10वें पायदान से 9वें पायदान पर आ गई है। जिससे अब दिल्ली 4 प्वाइंट्स और -0.975 के नेट रेट पर है। वहीं, अब लखनऊ 6 प्वाइंट्स के साथ +0.436 का नेट रनरेट पर मौजूद है।

यह भी पढ़े: UP Crime News: एक बाथरूम में शव, तो दूसरे बाथरूम में नहाती महिला हुई शर्मसार, इलाके में मची चीख पुकार

बाकी टीमों का क्या है हाल 

आगे बढ़ते हुए 6-6 प्वाइंट्स के साथ सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस की टीमें पांचवें और छठे नंबर पर हैं। हैदराबाद के पास +0.344 और गुजरात के पास -0.637 का नेट रनरेट मौजूद है। इसके आगे मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स 4-4 प्वाइंट्स के साथ क्रमश: सातवें, आठवें और नौवें पायदान पर हैं। मुंबई के पास -0.073 और पंजाब के पास -0.196 का नेट रनरेट मौजूद है। फिर टेबल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु सबसे नीचे 10वें पायदान पर मौजूद है। आरसीबी अब तक सीज़न की इकलौती टीम है, जिसने सिर्फ 1 जीत दर्ज की है। बेंगलुरु ने 6 मैच खेल लिए हैं, जिसमें उन्हें सिर्फ 1 में जीत मिली। 

यह भी पढ़े: Jailer 2: रजनीकांत के हुकुम का चला जोर, इस फिल्म का बनेगा सीक्वल, फैंस का जबरदस्ती रिएक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बनारस के मंदिरों से क्यों हटाई जा रही हैं साईं बाबा की मूर्ति जानिए क्या होता है Digital Arrest हरियाणा कांग्रेस का किया संकल्प पत्र जारी, 7 वादे करेंगे पूरे पति से तलाक के बाद बेटी की परवरिश के लिए दर-दर भटक रही ये एक्ट्रेस गोविंदा की भांजी आरती सिंह का शादी के 4 महीने बाद होगा तलाक ?