JAC 10th Result: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जेएसी) की मैट्रिक परीक्षा के रिजल्ट का अब इंतजार खत्म हो गाया है। झारखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी हो गया है। इस परीक्षा में कुल 90.39 % छात्र पास हुए हैं। कक्षा 10वीं की परीक्षा में इस साल कुल 91% लड़कियां पास हुई हैं जबकि 89.70% लड़के पास हुए हैं। इस साल कुल 4.2 लाख छात्र परिक्षा में उपस्थित हुए हैं। जैक की परीक्षाएं 6 फरवरी से 26 फरवरी तक आयोजित की गई थी। मैट्रिक परीक्षाएं सुबह 9:45 बजे से दोपहर 1:05 बजे तक पेन-एंड-पेपर मोड में आयोजित की गई थी।
यह भी पढ़े: Lucknow: रवि किशन की पत्नी ने अपर्णा ठाकुर के खिलाफ दर्ज कराई FIR: रिपोर्ट
SMS के जारी भी देख सकते है रिजल्ट
अगर कोई भी छात्र ऑनलाइन परीक्षा चेक करने में असमर्थ हैं, तो वे वे SMS के जरिए रिजल्ट आसानी से देख सकते हैं। इसके लिए छात्र JHA10 लिखे और रोल नंबर टाइप करें। इसके बाद मैसेज को 567675 पर भेज दें। इसके लिए इसके अलावा छात्र आधिकारिक वेबसाइटों jacresults.com, jac.jharhand.gov.in, jac.nic.in और indiaresults.com के जरिए भी रिजल्ट देख सकते हैं। इस साल के रिजल्ट में लड़कियों ने लड़कों को पीछे छोड़ दिया है। कक्षा 10वीं की परीक्षा में इस साल कुल 91% लड़कियां पास हुई हैं जबकि 89.70% लड़के पास हुए हैं।
10वीं के जिला अनुसार रिजल्ट:
जमशेदपुर – 94%
हजारीबाग- 93%
लातेहार चौथे- 93.23%
कोडरमा- 92%
देवघर- 84%
हजारीबाग की ज्योत्सना ज्योति ने किया टॉप
इस एग्जाम में हजारीबाग की ज्योत्सना ज्योति ने टॉप किया है। ज्योत्सना ज्योति ने 99.2% नंबर हासिल किए हैं। अगर नंबर की बात करें तो इन्होंने 500 में 496 नंबर हासिल किए हैं। वहीं, सना संजुरी ने 98.6% और 493 नंबर हासिल किए, इसके अलावा करिश्मा कुमारी और सृष्टि सौम्या ने तीसरी रैंक हासिल की इन्होंने 98.4 प्रतिशत हासिल किए हैं।
यह भी पढ़े: Bengaluru: हवाईअड्डे पर एक दिन बिताने के झूठे आरोप पर YouTuber गिरफ्तार
पास हुए छात्रों का प्रतिशत
बोर्ड के अधिकारी ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया, इस परीक्षा में कुल 2,05,110 छात्रों ने अपनी असाधारण प्रतिभा दिखाते हुए फर्स्ट डिवीजन हासिल किया है। वहीं, 1,53,733 छात्रों ने सेकेंड डिवीजन हासिल की है। इसके अलावा, 19,555 छात्रों ने इस परीक्षा में थर्ड डिवीजन हासिल की है। कुल 4 लाख से ज्यादा छात्रों ने कक्षा 10वीं के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था।
झारखंड बोर्ड के पिछले पांच सालों का पास प्रतिशत
वर्ष 2023- 95.38%
वर्ष 2022- 91.19%
वर्ष 2021- 95.93%
वर्ष 2019- 70.77%
वर्ष 2018- 59.48%
यह भी पढ़े: UP Board Result: छात्रों का इंतजार अब खत्म, अगले सप्ताह जारी होगा रिज्लट