Site icon Sachchai Bharat Ki

Jalaun: यूपी में घर की नींव से मिले 250 चांदी के सिक्के, शुरू खुदाई की कार्यवाही

250 silver coins and bracelets found in the excavation,silver coins found in jalaun,silver coins found in house in jalaun,250 silver coins,jalaun treasure found during digging,jalaun,jalaun police, Uttar Pradesh

Jalaun: जालौन में एक मकान की नींव खोदते वक़्त किसान के घर को नींव में सिक्के मिलने के बाद खजाने की सूचना पर पूरा प्रशासन खजाना खोजने की तलाश में जुट गया है। बात दें कि ये मामला जालौन के व्यासपुरा गांव का है। जहां कमलेश कुशवाहा नाम के किसान अपने घर के निर्माण के लिए नींव खुदाई का कार्य करा रहे थे। तभी मजदूरों को कई सिक्के हाथ लगे और ये खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गयी। जिसके बाद ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस और जिला प्रशासन खजाने की तलाश में जुट गया।

250 सिक्के और 4 कड़े मिले

साथ ही, पूरे इलाके को उन्नाव के डोंडियाखेडा की तरह छावनी में तब्दील कर दिया गया है। देर रात तक जिला प्रशासन को 250 पुराने चांदी के सिक्के और 4 चांदी के कड़े बरामद किये। खुदाई के काम को रोक दिया गया है और पुलिस फोर्स को वहां तैनात कर दिया गया है। सुबह रेवेन्यू टीम के आने के बाद 111 बजे दोबारा खजाने की तलाश में खुदाई का कार्य शुरू कराया जाएगा।

सम्पति के मालिक किसान कमेलश कुशवाहा ने बताया की मजदूरों को नींव की खुदाई के दौरान सिक्के हाथ लगे थे। ग्रामीणों ने पुलिस और प्रसासन को इसकी सूचना दे दी। अब जिला प्रशासन द्वारा खुदाई का कार्य करवाया जा रहा है। वहीं, एसडीएम सदर राजेश सिंह ने बताया अब तक 250 पुराने चांदी के सिक्के और 4 चांदी के कड़े बरामद हुए है सुबह खुदाई का कार्य दोबारा कराया जाएगा

ये भी पढ़े: Saudi Arabia: रमजान को लेकर सऊदी सरकार ने किया बड़ा फैसला

Exit mobile version