Site icon Sachchai Bharat Ki

Jammu Kashmir : बसों में बम ब्लास्ट करने वाला आतंकी असलम शेख गिरफ्तार

Jammu Kashmir

Jammu Kashmir

Jammu Kashmir के उधमपुर में दो अलग-अलग जगहों पर हुए बम ब्लास्ट के मुख्या आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 28 सितंबर को उधमपुर में दो अलग-अलग जगहों बस में ब्लास्ट हुए थे। दोषी को पकड़ लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार मोहम्मद अमीन भट्ट जो पाकिस्तान में रहता है उसने बसंतगढ़ उधमपुर के असलम शेख नामक आतंकवादी से सोशल मीडिया पर संपर्क किया। असलम शेख ने ही बसों में IED लगया था। असलम के पास से 5 IEDs भी बरामद हुए है।

ये भी पढ़े: UP, Badaun: 5 वर्षीय मासूम के साथ 12 वर्षीय लड़के ने किया दुष्कर्म

उधमपुर में क्या हुआ था
दरअसल, उधमपुर के डोमेल चौक पर रात करीब साढ़े दस बजे पेट्रोल पंप के पास खड़ी एक खाली यात्री बस में विस्फोट हो गया। हादसे में 2 लोग घायल भी हुए थे जिन्हें ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस और अन्य एजेंसियां मौके पर पहुंचकर जांचशुरु कर दी। उधमपुर में एक और रहस्यमयी धमाका हुआ। पिछले 8 घंटों में ये दूसरा धमाका था।

उधमपुर के डोमेल चौक के पास 28 सितंबर की रात करीब 10:30 बजे पेट्रोल पंप पर खड़ी एक बस में धमाका हुआ था। ठीक वैसा ही दूसरा धमाका सुबह करीब 6 बजे पुराना बस स्टैंड के पास खड़ी एक बस में हुआ। जिसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं थी। उधमपुर DIG सुलेमान चौधरी ने बताया- जांच चल रही है कि किस तरह का धमाका हुआ है। विशेषज्ञों की टीम इसकी जांच कर रही थी।

ये भी पढ़े: Big Boss 16: कुशीनगर की ब्यूटी क्वीन ने बिगबॉस में की धमाकेदार एंट्री

जम्मू के ADGP मुकेश सिंह ने मीडिया को बताया कि- 28 सितंबर को उधमपुर में दो अलग-अलग जगह बस में ब्लास्ट हुए थे। दोषी को पकड़ लिया गया है। मोहम्मद अमीन भट्ट जोपाकिस्तान में रहता है उसने बसंतगढ़ उधमपुर के असलम शेख नामक आतंकवादी से सोशल मीडिया पर संपर्क किया। असलम शेख ने IED लगाए। 5 IEDs भी बरामद की गई हैं।

Exit mobile version