JE-2018: लखनऊ में बुधवार को जूनियर इंजीनियर (जेई) अभ्यर्थियों ने पिकप भवन में घुसने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया। पुलिस के इस कदम से अभ्यर्थी नाराज हो गए और हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने अभ्यर्थियों को घसीटते हुए बस में बैठाया और उन्हें ईको गार्डन भेज दिया। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि अभ्यर्थी जेई 2018 भर्ती प्रक्रिया की समाप्ति के बावजूद परिणाम की प्रतीक्षा से नाराज हैं।
क्या है अभ्यर्थियों का कहना
अभ्यर्थियों का कहना है कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) और जनता दरबार के चक्कर लगाते-लगाते 6 साल बीत गए हैं, लेकिन अभी तक रिजल्ट जारी नहीं किया गया है। उन्हें बार-बार आश्वासन ही मिलता है। सचिवों का कहना है कि अगला रिजल्ट उनका ही आएगा, लेकिन आज तक कोई परिणाम नहीं आया।
अभ्यर्थियों ने यह भी तय किया था कि आज वे सभी पिकप भवन पर मिले, लेकिन उनसे मुलाकात नहीं हो पाई। इसके बजाय पुलिस को बुला लिया गया और उन्हें ईको गार्डन भेजा गया। अभ्यर्थियों ने यह भी कहा कि वे मुख्यमंत्री दरबार में भी अपनी बात रख चुके हैं, लेकिन वहां से भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।
207 दिनों से धरना दे रहे थे…
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 2018 में जूनियर इंजीनियर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया था, लेकिन 6 साल बाद भी भर्ती पूरी नहीं हो सकी है। वे अंतिम रिजल्ट जारी कराने के लिए लगातार 207 दिनों से ईको गार्डन में धरना दे रहे हैं। अभ्यर्थियों ने कहा कि दस्तावेजों का सत्यापन हुए 9 माह से अधिक का समय बीत चुका है, लेकिन आयोग ने अभी तक अंतिम रिजल्ट जारी नहीं किया है।
Lucknow: अवैध निर्माण पर कार्रवाई, अकबरनगर के बाद अब इन जगहों पर भी तोड़े जाएंगे मकान
अभ्यर्थी लगातार जनता दरबार के लगाते रहे चक्कर
अभ्यर्थियों ने बताया कि पिछले महीने मुख्यमंत्री और आयोग के अध्यक्ष के बीच एक बैठक हुई थी। बैठक में मुख्यमंत्री को बताया गया था कि जून 2024 में जेई 2018 भर्ती का अंतिम रिजल्ट जारी किया जाएगा। इसके बाद भी जून माह में परिणाम घोषित नहीं किया गया। अभ्यर्थी लगातार जनता दरबार और आयोग के चक्कर लगा रहे हैं।
DEPSWA ने दी बड़े आंदोलन की चेतावनी
बुधवार यानी आज सैकड़ों अभ्यर्थियों ने आयोग का घेराव किया। सभी का कहना है कि आयोग द्वारा जेई 2018 भर्ती के साथ लगातार भेदभाव किया जाता है। जेई 2018 भर्ती का विज्ञापन ASO, Lower PCS, लेखपाल, ANM आदि भर्तियों से पहले 2018 में आया था, लेकिन जेई 2018 भर्ती को छोड़कर अन्य सभी भर्तियों के अंतिम परिणाम जारी किए जा चुके हैं। यदि जेई 2018 का अंतिम परिणाम जल्द जारी नहीं किया जाता है, तो DEPSWA (Junior Engineer Candidates Association) बड़ा आंदोलन करेगा।
Inspire Award: छात्रों के लिए बड़ी सौगात, बेहतर आइडिया दिलाएंगे 10 हजार रुपए