Jhansi News

Jhansi News: उत्तर प्रदेश के झाँसी एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहाँ एक महिला दुकानदार ने लड़कियों को सिगरेट उधार नहीं दी तो लड़कियों ने जमकर हंगामा किया और दुकानदार पर पत्थरबाजी की। लड़कियों के उत्पात का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।

पूरी घटना झाँसी कोतवाली इलाके के शिवजी नगर की बताई जा रही है। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लड़किया महिला के साथ मारपीट करती नज़र आ रही हैं। हंगामा बढ़ता देख लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई। ये देख लड़कियों में भगदड़ मच गई।

यह भी पढ़ें: UP Crime: नशे के आदी बेटे ने धारदार हथियार से पिता को उतारा मौत के घाट

बचने के लिए भागते वक़्त एक लड़की गिर जाती है जिससे जब लोग पूछते हैं तो वह सफाई देती हुई कहती है कि वह तो बचा रही थी। वहीँ दूसरे वायरल वीडियो में उत्पाती लड़कियों को घर के दरवाजे पर पत्थर मरते हुए देखा जा सकता है। साथ वीडियो में चीखपुकार भी सुनाई दे रही है।

बताया जा रहा है कि हुड़दंग करने वाली ये लड़कियां इवेंट्स में डांस करने वाली बालाएं है जो पहले कई बार बवाल करा चुकी हैं।। वीडियो वायरल होने के बाद और पीड़ित के शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है।

शिवजी नगर के निवासी राम चंद्र शुक्ल ने बताया कि ये दुकान उनकी है। उनके दुकान पर कुछ लड़कियां आई और उधार में सिगरेट मांगने लगी। जब उन्होंने उधार सिगरेट देने से मना किया तो वो बिगड़ गईं और हंगामा करने लगी।

यह भी पढ़ें: Maharajganj: फ़ोन की लत ने बहन को बनाया कातिल, बड़ी बहन को पीट-पीटकर मार डाला

शोर-शराबा सुनकर जब उनकी पत्नी और बेटी आईं तो उनके साथ भी लड़कियों ने मारपीट शुरू कर दी साथ ही दुकान में तोड़फोड़ भी कर दी। दुकानदार ने इसकी शिकायत पुलिस से की, शिकायत पर पुलिस आई और जाँच करने का आश्वासन दिया।

शहर कोतवाली पुलिस ने वायरल वीडियो को संज्ञान में लिया और जाँच में पाया की 1700 रूपए की लेनदेन को लेकर लड़कियों के बिच मारपीट हुई है झांसी पुलिस अधीक्षक (नगर) ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि पीड़ित की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। जैसे ही तहरीर मिलेगी आगे की कार्रवाई की जाएगी।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एक्ट्रेस नरगिस फाखरी की बहन को पुलिस ने किया गिरफ्तार, वजह हैरान करने वाली कलयुग के 11 कड़वें सच.! जिसे आपको जरूर जानना चाहिए मुंबई की हसीना तारा ढिल्लों ने पाकिस्तानी अंकल से किया निकाह बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया की बढ़ी मुश्किलें, एड के रडार पर एक्ट्रेस राकुलप्रीत सिंह को लेकर बुरी ख़बर, वर्कआउट के दौरान हुआ हादसा