Kanpur

Kanpur: कुछ साल पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था 16 साल की बच्ची गहने लादकर रात को 12 बजे स्कूटी से यूपी की सड़कों पर निकल सकती है। कोई डर नहीं है। यह परिवर्तन केवल भाजपा कर सकती है। लेकिन उसी भाजपा सरकार के उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं। जहाँ एक महिला मार्किट करके लौट रही थी तभी बीच रास्ते में एक लड़के ने बीच सड़क पर उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की।

यह भी पढ़े: Muzaffarnagar Crime: झूठी शान के खातिर पिता ने बेटी की गला रेतकर की हत्या, शाहनुमा का चल रहा था प्रेम-प्रसंग

पूरी घटना सड़क पर लगे CCTV में कैद हो गई। घटना का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी।

मिली जानकरी के मुताबिक ये घटना मंगलवार की रात रावतपुर इलाके की हैं। यहाँ एक महिला मार्किट करके नमक फैक्ट्री चौराहे पर पहुंची थी। उस समय सड़क पर सन्नाटा था। महिला को अकेला देख एक युवक आया और महिला को शासक पर गिरा दिया और दुष्कर्म करने की कोशिश करने किया। इस महिला चीखने चिल्लाने लगी और युवक को धक्का दे दिया।

महिला ने जब शोर मचाना शुरू किया तो युवक मौके से भाग गया। इसके बाद दरी सहमी पीड़िता अपने घर चली गई। इस घटना की वीडियो सड़क किनारे लगी CCTV में कैद हो गई। महिला के साथ हुई घटना का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो इलाके में हड़कंप मच गया। जब मामला पुलिस क संज्ञान में आया तो अधिकारीयों ने एक्शन लेने का निर्देश दिया।

यह भी पढ़े: Lucknow Crime: शादी का झांसा देकर कराया गर्भपात, आरोपी गिरफ्तार

वीडियो वायरल होने के बाद रावतपुर थाने में मामला दर्ज किया। पुलिस की एक टीम CCTV के आधार पर आरोपी की तलाश में जुटी हैं। पुलिस का कहना हैं महिला शॉपिंग करके लौट रही थी तभी एक युवक ने सड़क पर उसके साथ अभद्रता की। लगता हैं आरोपी नशे में रहा होगा। बहित जल्द उसकी तलाश कर पकड़ लिया जायेगा। Kanpur

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिना बालाें के भी महिला सुंदर दिख सकती हैं, नीहर सचदेवा ने साबित कर दिया कुम्भ में तेज़ी से वायरल हो रही खूबसूरत साध्वी, शोहरत बनीं सनातनी शिष्या सर्दियों में वजन कम करने के लिए 5 खाद्य पदार्थ, तेज़ी से घटेगा वजन ‘एना पोली’ की एडल्ट सीन फिल्माते समय होटल की बालकनी से गिरकर मौत पोर्न स्टार एमिली विल्लिस को लकवा मार गया, दर्द से बचने के लिए लेती थी ये ड्रग