Kanpur, Kanpur Crime, Crime news, Love Marriage, Death, Wounds, Neighbour Statement, murder after marriage, Murder after love marriage, kanpur news, husband murder wife, Uttar Pradesh, UP, UP news, love marriage murder,

Kanpur News: प्रेम विवाह के बाद उतारा मौत के घटा, शरीर में अनगिनत घाव, पड़ोसी से बयान की दास्तानप्रेम संबंध में धोखा आम होता जा रहा है। चाहे शादी से पहले हो या शादी के बाद। कानपुर के पनकी के कछुआ तालाब के पास कटरा मोहल्ले में प्रेम संबंध से जुड़ी वारदात सामने आई है। जिससे मोहल्ले में सनसनी मच गई है। दरअसल, एक युवक ने मंगलवार सुबह अपनी पत्नी पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किया। जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद युवक कमरे में ताला लगाकर अपने पैतृक गांव रायबरेली भाग गया।

जानकारी के मुताबिक, दो महीने पहले दोनों ने प्रेम विवाह किया था। दोनों कानपुर में किराये के मकान पर रहा करते थे। हत्या के अगले दिन युवक ने खुद मकान मालिक को हत्या की सूचान दी। जिसके बाद मृतका की मां से शिकायत दर्ज कराई। पुलिस की तीन टीमें आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए रायबरेली रवाना हो गई है।

यह भी पढ़े: BJP MP Ravi Kishan की पत्नी होने का दावा, बेटी ने सीएम योगी से लगाई न्याय की गुहार

क्या है पुरी दास्तान

पनकी रतनपुर की रहने वाली गुंजन गौतम (35) की शादी 10 साल पहले सीटीआई मोहल्ले के महेंद्र से हुई थी। छह महीने बाद ही गुंजन का तलाक हो गया था। इसके बाद से गुंजन किराये पर अलग रहकर एक दवा कंपनी में नौकरी कर अपना गुजारा कर रही थी। एक साल पहले वह कटरा में कामता प्रसाद राजपूत के मकान में किराये पर रहने आई थी। तीन मंजिले मकान में वह सबसे नीचे रहती थी।

तीसरी मंजिल पर रायबरेली के ऊंचाहार के पूरे इमलिया निवासी शिवा गुप्ता रहता था। शिवा पावर में किसी बिल्डर के साथ काम करता था। धीरे-धीरे दोनों में बातचीत शुरू हुई। प्रेम संबंध हो गए। दोनों ने पहले आर्य समाज मंदिर में शादी की। इसके बाद 13 फरवरी को कोर्ट मैरिज कर ली। सोमवार देर रात पति ने पत्नी को चाकू से गोदकर मार डाला। युवती को अनगिनत घाव आया है।

यह भी पढ़े: UP Board Result: छात्रों का इंतजार अब खत्म, अगले सप्ताह जारी होगा रिज्लट

पड़ोसी ने दी जानकारी

गुंजन के पड़ोस में किराये पर रहने वाली शिल्पी शुक्ला ने बताया कि गुंजन का कमरा बंद देख बुधवार को मकान मालिक से अनहोनी की आशंका जताई थी। लेकिन ध्यान नहीं दिया और पति के साथ भंडारे के कार्यक्रम में व्यस्त हो गई। दोपहर को शिवा ने मकान मालिक को फोन किया और बताया कि मैंने गुंजन की हत्या कर दी है। खुद फंदा लगाने जा रहा हूं। इसके बाद फोन बंद आने लगा। पड़ोसी ने यह भी बताया कि दोनों शादी से पहले जैसे अलग-अलग रहते थे वैसे ही शादी के बाद भी दोनों अपने-अपने कमरे में ही रहते थे। हालांकि दोनों का खाना गुंजन अपने कमरे में ही बनाती थी।

शक और गांजे की तल ने ली जान

अक्सर शिवा पत्नी गुंजन को पीटता करता था। वह तलाक देने की बात कहती तो जान से मारने की धमकी देता था। शिल्पी के मुताबिक पड़ोसी होने के नाते गुंजन उसे सारी बात बताती थी। कहती थी कि वह उसके चरित्र पर भी शक करता है। जिसके चलते शिवा ने कई बार गुंजन का मोबाइल भी कब्जे में लिया था। पड़ोसी ने यह बताया कि गुंजन पहले कामता प्रसाद के दूसरे मकान में रहती थी। एक साल पहले इस मकान में आई थी। उसके आने के कुछ समय बाद शिवा यहां रहने आया था।

यह भी पढ़े: Lucknow: रवि किशन की पत्नी ने अपर्णा ठाकुर के खिलाफ दर्ज कराई FIR: रिपोर्ट

ताला तोड़ा तो दिखा ये हाल

पुलिस ने जानकारी दी कि जब कमरे का ताला तोड़ा गया तो फर्श पर गुुंजन का शव पड़ा मिला। गुंजन के शरीर पर गाउन था और कपड़े अस्तव्यस्त थे। पूरा कमरा अस्थव्यस्थ पड़ा हुआ है। अलमारी खुली थी, खाली पर्स पड़ा हुआ था। गुंजन का मोबाइल फोन और अन्य सामान भी गायब था। बिस्तर पर ढके हुए दाल-चावल रखे थे। मतलब दोनों खाना खाने जा रहे थे। इसी दौरान दोनों में किसी बात पर झगड़ा हुआ और शिवा ने बेरहमी से गुंजन की हत्या कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

विक्रांत मैसी ने अपने फैंस को दिया झटका, छोड़ेंगे फिल्म इंडस्ट्री, जानिए क्यों ? एक्ट्रेस नरगिस फाखरी की बहन को पुलिस ने किया गिरफ्तार, वजह हैरान करने वाली कलयुग के 11 कड़वें सच.! जिसे आपको जरूर जानना चाहिए मुंबई की हसीना तारा ढिल्लों ने पाकिस्तानी अंकल से किया निकाह बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया की बढ़ी मुश्किलें, एड के रडार पर एक्ट्रेस