Karnataka Election 2023: कर्नाटक में 10 मई को विधासभा का वोटिंग होने वाला है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी ने अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और हिमंत बिस्वा सरमा के अलावा राहुल गाँधी, प्रियंका गाँधी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत के बड़े नेताओ ने कर्नाटक के अलग-अलग शहरों में रोड शो कर रहे हैं।
ये भी पढ़े: New Delhi: लड़ाई के बाद पड़ोसी ने की पड़ोसी की हत्या
इसी बीच नेताओ का आरोप प्रत्यारोप का दौर भी चल रहा है। मंगलुरु में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में असम CM हिमंता बिस्वा सरमा ने राहुल गाँधी पर निशाना साधते हुए कहा, “कर्नाटक में राहुल गांधी लोगों को गारंटी दे रहे हैं, मेरा सवाल है कि राहुल गांधी की गारंटी कौन लेगा…सोनिया गांधी पिछले 20 साल से अकेले राहुल गांधी को खड़ा करने की लड़ाई लड़ रही हैं, अब यह व्यक्ति (राहुल गांधी) कैसे आकर कर्नाटक के लोगों को गारंटी दे सकता है?”
इसका जवाब देते हुए छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल ने कहा, “हिमंता बिस्वा सरमा से ज्यादा लालची आदमी कोई है ही नहीं, उन्हें पहचान ही कांग्रेस पार्टी ने दी है। बिना रीढ़ का आदमी एक जांच क्या बैठी कि भाजपा की गोद में जा बैठे। उनकी नैतिकता क्या है कि वो सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर आरोप लगाएं।”
ये भी पढ़े: Jalaun UP: बारात ले जारी बस को अज्ञात वाहन से टकराई, 5 की मौत
भूपेश बघेल का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा, ” हिमंता बिस्वा सरमा जब भाजपा में शामिल हुए थे तब उन्होंने बताया था कि उनके साथ कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी ने किस प्रकार का व्यवहार किया था। व्यक्ति को व्यक्ति ना समझना और मान-सम्मान ना देना, कांग्रेस की परंपरा है…कांग्रेस पार्टी से आम आदमी पार्टी तक का जो सफर रहा है, वो लोकतंत्र से लूटतंत्र का ही सफर रहा है “