Site icon Sachchai Bharat Ki

Karnataka: अध्यापक ने मुस्लिम छात्र को कहाआतंकी, कॉलेज ने किया सस्पेंड

Karnataka

Karnataka

Karnataka: के उडुपी में एक कॉलेज के अध्यापक ने एक मुस्लिम छात्र को आतंकी बताया जिसके बाद कॉलेज ने टीचर को सस्पेंड कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक- अध्यापक ने छात्र से उसका नाम पूछा, छात्र ने जब अपना नाम बताया तो टीचर ने कहा ओह ! तुम कसाब जैसे हो। इसके बाद छात्र ने टीचर के कमेंट का जवाब दिया। मामला मनिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी का है। ये घटना शुक्रवार का है जो अभी खूब वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़े: Delhi Crime: बेटे के साथ मिलकर पत्नी ने पति के 10 टुकड़े कर फ्रिज में रखा

छात्र ने अध्यापक के कमेंट का जवाब देते हुए कहा, ‘26/11 कोई मजाक उड़ाने की बात नहीं है। इस देश में मुस्लिम होना और रोजाना ऐसी बातों को सुनना मजाक नहीं है। आप मेरे धर्म के बारे में मजाक नहीं कर सकते, वो भी ऐसे नीचा दिखाने के तरीके से। ये कोई मजाक नहीं है।

अध्यापक ने जब स्टूडेंट गुस्से में अत देखा तो मामला संभालते हुए उससे कहा, ‘तुम मेरे बेटे जैसे हो।’ इस पर स्टूडेंट ने अध्यापक से पूछा कि क्या आप अपने बेटे से ऐसी बात करेंगे? क्या आप उसे भी ऐसे Terrorist के नाम से बुलाएंगे?

ये भी पढ़े: Banda UP: पिता तिलक चढ़ाने गए थे बेटी अपने प्रेमी संग हुई फरार

छात्र के जवाब पर पर टीचर ने न कहा। तो छात्र ने आगे कहा- अगर आप अपने बेटे को Terrorist नहीं बोल सकते, तो मुझे कैसे बोल सकते हैं? वो भी इतने लोगों के सामने? आप प्रोफेशनल हैं, टीचर हैं। टीचर के सॉरी कहने पर स्टूडेंट ने कहा- आपके सॉरी से न तो आपकी सोच बदलेगी और न ही यहां आपका तौर-तरीका बदलेगा।

छात्र को आतंकी कहने वाले वीडियो के वायरल होने के बाद इंस्टीट्यूट ने टीचर को सस्पेंड कर दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। स्टूडेंट की काउंसिलिंग भी कराई गई। इंस्टीट्यूट ने एक बयान करके कहा कि हम ऐसे बर्ताव को माफ नहीं करते। इस इंस्टीट्यूट में यह ऐसा अकेला मामला है, जिसे हम अपनी पॉलिसी के मुताबिक डील करेंगे।

Exit mobile version