Kashmir TerrorKashmir Terror

Kashmir Terror: कश्मीर में टारगेट किलिंग का मामला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। कश्मीर में 12 घंटे के अंदर 2 आतंकी हमले हुए, आतंकियों ने बड़गाम में 2 प्रवासी मजदूरों पर फायरिंग की। गुरुवार सुबह राजस्थान के रहने वाले एक बैंक मैनेजर की हत्या के बाद देर रात आतंकियों ने बडगाम में दो गैर कश्मीरियों पर भी गोलियां बरसाईं हैं। इसमें बिहार के रहने वाले दिलखुश की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं पंजाब निवासी गोरिया की हालत स्थिर बताई जा रही है।

ये भी पढ़िए: Target Killing की वजह से फिर पलायन को मजबूर कश्मीरी पंडित

स्थानीय पुलिस के मुताबिक, बडगाम जिले के मगरेपोरा इलाके में दो प्रवासी मजदूरों पर अज्ञात हमलावर ने फायरिंग की जिसमें एक के कंधे में और दूसरे के हाथ में गोली लगी थी। उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान खुशदील की मौत हो गई। वहीं पंजाब के गुरुदासपुर के रहने वाले गोरिया का इलाज जारी है।

कश्मीर में इस साल आतंकी हमले में 20 नागरिकों की हत्या हो चुकी है। इनमें से 9 हत्याएं पिछले 22 दिन में हुईं। इधर, कश्मीर में जारी टारगेट किलिंग और कश्मीरी पंडितों के घाटी से पलायन की चेतावनी के बाद दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल और रॉ प्रमुख के साथ हाई लेवल मीटिंग की है। यह मीटिंग शुक्रवार को भी बुलाई गई है। इसमें डोवाल के अलावा जम्मू-कश्मीर के LG मनोज सिन्हा, पीएमओ में राज्यमंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह, कश्मीर के DGP और टॉप सिक्योरिटी ऑफिसियल भी मौजूद रहेंगे।

कश्मीर फ्रीडम फाइटर्स (KFF) ने ली हत्या की जिम्मेदारी, धमकी भी दी

कश्मीर में हो रहे टारगेट किलिंग का की जिम्मेदारी आतंकी संगठन कश्मीर फ्रीडम फाइटर्स (KFF) ने ली है। KFF ने चिट्‌ठी जारी कर चेतावनी भी दी है। संगठन ने कहा, जो भी कश्मीर के डेमोग्राफिक बदलाव में शामिल होगा, उसका यही अंजाम होगा।

पत्र में आगे लिखा है, ‘जो भी बाहरी लोग इस धोखे में रह रहे हैं कि मोदी के नेतृत्व वाली सरकार उन्हें यहां स्थायी कर देगी, उनके लिए ये आंख खोलने वाला है। अब बाहरी लोगों को वास्तविकता समझ लेनी चाहिए कि उन्हें इसके लिए जान भी गंवानी पड़ेगी। सोचिए, कहीं देर न हो जाए और अगली बारी तुम्हारी हो।’

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हरियाणा कांग्रेस का किया संकल्प पत्र जारी, 7 वादे करेंगे पूरे पति से तलाक के बाद बेटी की परवरिश के लिए दर-दर भटक रही ये एक्ट्रेस गोविंदा की भांजी आरती सिंह का शादी के 4 महीने बाद होगा तलाक ? डार्क सर्कल को करें बाय, बस अपनाएं ये घरेलु उपाय अपनी बोल्ड लुक की वजह से बदनाम है ये मुस्लिम एक्ट्रेस, क्रिश्चियन से की शादी