Khukhundu: यूपी के देवरिया जिले के खुखुंदू थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रेमी के साथ किशोरी के भागने का मामला सामने आया है। किशोरी के पिता के तहरीर पर पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की खोजबीन शुरू कर दी है। मामला एक ही गांव के होने की वजह से आरोपी युवक के पिता किशोरी के पिता पर तंज काश रहा है।
आपको बतादें कि पिछले 3 महीने में दूसरी बार किशोरी अपने प्रेमी के साथ घर भागी है। दोनों का कई सालों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। प्रेम सम्बन्धो के चलते युवक-युवती घर वालों कि नज़रों से बचकर अक्सर मिलते-जुलते थे। किशोरी के प्रेम प्रसंग कि जानकारी जब परिजनों को हुई तो उन्होंने किशोरी को घर से बाहर निकलने पर पाबन्दी लगा दी थी। तमाम पहरों और पाबंदियों के बाद भी किशोरी अपने प्रेमी से मिलती रही।
ये भी पढ़ें: Deoria Crime: शादी का झांसा देकर नाबालिग से किया रेप, नाबालिग ने मृत बच्ची को जन्म दिया
बीते 5 जून को युवक किशोरी को घर से भगा ले गया था लेकिन कुछ दिनों के बाद किशोरी प्रेमी के साथ वापस लौट आई थी। लेकिन कुछ दिनों के बाद प्रेमी ने फिर से कॉल करके बुलाया और लेकर फरार हो गया। इस बार किशोरी अपने साथ तीन मोबाइल फ़ोन भी साथ ले गई है। किशोरी के पिता ने फिर से थाने में शिकायत देकर पुलिस से सहायता की मांग की है।
थानाध्यक्ष दिग्विजय सिंह ने बताया कि किशोरी के पिता के तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। जल्द से जल्द पुलिस दोनों को बरामद कर लेगी।