Site icon Sachchai Bharat Ki

‘बाबा हरदेव सिंह जी की स्मृति में निशुल्क नेत्र शिविर एवं वृक्षारोपण अभियान का आयोजन’

कुशीनगर: बुधवार को को संत निरंकारी मिशन द्वारा बाबा हरदेव सिंह जी की स्मृति में संत निरंकारी सत्संग भवन कसया में लगभग 125 लोगों का नेत्र परीक्षण एवं औषधि वितरण का कार्यक्रम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसया के सहयोग द्वारा संपन्न हुआ। जिसमें लगभग 21 लोगों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए निर्देशित किया गया।

इस अवसर पर नेत्र जांच कैम्प का उद्घाटन करते हुए जोनल इंचार्ज कमलेश मणि त्रिपाठी जी ने कहा कि निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी के सानिध्य में संत निरंकारी मिशन में आध्यात्मिकता द्वारा विश्व को प्रेम, दया, करुणा, एकत्व जैसे भाव से जोड़कर दीवार रहित संसार की परिकल्पना को साकार किया। उन्होंने भक्तों को आध्यात्मिकता के साथ मानवता एवं प्रकृति की सेवा करते हुए अपने कर्तव्यों को निभाने की प्रेरणा दी। वर्तमान में इसी श्रृंखला को सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज द्वारा निरंतर आगे बढ़ाया जा रहा है। इसी मंतव्य की पूर्ति के लिए आज नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।

इसके अतिरिक्त कोरोना काल में भी अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी को दूर किया गया। वननेस वन परियोजना की स्थापना की गई जिसमे डेढ़ लाख वृक्ष लगाये गए। इस महाअभियान को आगे बढ़ाते हुए 50,000 और वृक्ष लगाए जा रहे हैं ताकि प्राणवायु ऑक्सीजन का निर्माण हो सके। निरंकारी मिशन सदैव मानवता की भलाई के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा एवं सामाजिक एकता के लिए कार्य करता रहा है। बाबा जी की स्मृति में स्वच्छता एवं वृक्षारोपण का आयोजन किया जाता रहा है। बाबाजी का मानव कल्याण के लिए यह दृष्टिकोण था कि प्रदूषण अंदर हो या बाहर दोनों हानिकारक है।

इस अवसर पर संत निरंकारी सत्संग भवन कसया एवम आस पास की सफाई की गयी, संत निरंकारी सत्संग भवन कसया कोविड-19 टेस्ट भी किया गया जिसमें सभी एंटीजन जांच नेगेटिव पाया गया। इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसया के नेत्र परीक्षण अधिकारी विनोद कुमार सिंह एवं अपनी सहयोगी टीम सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपस्थित रहे।

इस अवसर पर कसया के जोनल इंचार्ज कमलेश मणि त्रिपाठी जी द्वारा सभी डाक्टर, उनकी सहयोगी टीम, सेवादल सदस्य एवं वहाँ उपस्थित लोगो का हृदय से आभार व्यक्त किया।

Exit mobile version