Lar MurderLar Murder

Lar Murder: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के लार कस्बे में एक  बार फिर दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है। मामूली विवाद में छोटी बहन ने अपने सगी बड़ी बहन की सब्जी काटने वाली चाकू से गोदकर हत्या कर दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवती को हिरासत में लेकर आगे की करवाई में जुटी है।

क्या है मामला ?

लार क़स्बा के फतेहनगर वार्ड निवासी स्वर इम्तियाज के तीन बेटे व तीन बेटियां हैं। बड़ी बेटी नीलोफर शाहीन की शादी 10 साल पहले आसाम के तिनसुकिया में हुई थी। लगभग 7 साल पहले उसका पति उसे मायके में ही छोड़कर चला गया था उसके बाद फिर कभी वापस लौटकर नहीं आया है। उसके बाद नीलोफर अपने मायके में ही अपने दो जुड़वाँ बेटों के साथ रहती है। शाहीन की छोटी बहन कुछ मंदबुध्दि की है और अपने पिता के साथ रहती है, उसकी अभी शादी नहीं हुई है। बड़ी बहन होने  के नाते शाहीन अपनी छोटी बहन को उसकी गलतियों पर टोकती रहती थी। शाहीन का बार-बार टोकना गज़ाला तबस्सुम को नागवार गुजरा।

ये भी पढ़िए: Bankata Police ने अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 1 अभियुक्त को किया गिरफ्तार

बुधवार की रात दोनों बहनों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया, लेकिन मामला शांत हो गया और खाना खाकर दोनों एक ही कमरे में सोने चले गई। गुरुवार को गजाला तबस्सुम ने सब्जी काटने वाले चाकू से बड़ी बहन नीलोफर शाहीन पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिससे शाहीन गंभी रूप से घायल हो गई। और कुछ देर बाद नीलोफर शाहीन की मौके पर ही मौत हो गई। शाहीन की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया शोर सुनकर आस-पास के लोग मौके पर इकठ्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया और लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि छोटी बहन ने मामूली बात पर बड़ी बहन कि हत्या कर दी है। इस  मामले में मुक़दमा दर्ज कर आरोपी युवती को हिरासत में ले लिया गया है।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हरियाणा कांग्रेस का किया संकल्प पत्र जारी, 7 वादे करेंगे पूरे पति से तलाक के बाद बेटी की परवरिश के लिए दर-दर भटक रही ये एक्ट्रेस गोविंदा की भांजी आरती सिंह का शादी के 4 महीने बाद होगा तलाक ? डार्क सर्कल को करें बाय, बस अपनाएं ये घरेलु उपाय अपनी बोल्ड लुक की वजह से बदनाम है ये मुस्लिम एक्ट्रेस, क्रिश्चियन से की शादी