कुशीनगर: खड्डा थानाक्षेत्र के ग्रामसभा मदनपुर सुकरौली में घास काटने गई महिला पर तेंदुए ने हमला कर दिया, जिससे वह गभीर रूप से घायल हो गई। ईलाज के लिए उसे अस्पताल ले जाया जाता उससे पहले उसकी मौत हो गई। तेंदुए के हमले से ग्रामीणों में दर का माहौल बना हुआ है।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।खड्डा थानाक्षेत्र के ग्रामसभा मदनपुर सुकरौली में लगातार एक सप्ताह से तेंदुआ के बेखौफ विचरण से ग्रामीण दहशत में थे। वन विभाग ने लोगों को सतर्क रहने को कहा था। इसी बीच बुधवार की शाम गांव की कोइली देवी पत्नी सागर निषाद (उम्र 60 वर्ष) प्राइमरी पाठशाला के पीछे एक गन्ने के खेत में घास काटने गई थी कि खेत में पहले से डेरा जमाए तेंदुए ने उसके ऊपर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।

ये भी पढ़िए: कुशीनगर: पति ने पत्नी की कुल्हाड़ी से गला काटकर बेरहमी से की हत्या

तेंदुए की दहाड़ और महिला की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग जुटे तो तेंदुआ गन्ने की खेत में अंदर चला गया। शोर शराबे को सुनकर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। सूचना पर खड्डा थाने के इंस्पेक्टर धनवीर सिंह, एसआई पीके सिंह, का.रणधीर राव, दीपक कुमार व वन विभाग के लोग भी मौके पर पहुंचे।

ये भी पढ़िए: दुनिया कि पहली उड़ने वाली बाइक जापान ने किया लांच, देखिये वीडियो और जानिए कीमत।

घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जाता इसके पहले ही उसने दम तोड़ दिया। तेंदुआ के हमले से ग्रामीण काफी दहशत में है। इस संबंध में वन क्षेत्राधिकारी बीके यादव का कहना है कि तेंदुए के हमले से एक महिला की मौत हुई है। टीमें लगाई गई हैं, लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हरियाणा कांग्रेस का किया संकल्प पत्र जारी, 7 वादे करेंगे पूरे पति से तलाक के बाद बेटी की परवरिश के लिए दर-दर भटक रही ये एक्ट्रेस गोविंदा की भांजी आरती सिंह का शादी के 4 महीने बाद होगा तलाक ? डार्क सर्कल को करें बाय, बस अपनाएं ये घरेलु उपाय अपनी बोल्ड लुक की वजह से बदनाम है ये मुस्लिम एक्ट्रेस, क्रिश्चियन से की शादी