Madhya Pradesh के खरगोन जिले में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। यहाँ एक शादीशुदा चाची ने अपने नाबालिग भतीजी को पहले बहला फुसलाकर भगा ले गई उसके बाद शादी करके उसका यौन शोषण किया। बताया जा रहा है कि आरोपी चाची के 10 अन्य महिलाओं से भी अवैध सम्बन्ध है। पुलिस ने आरोपी चाची को गिरफ्तार कर नाबालिग भतीजी को बरामद कर लिया है और महिला को कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़े: Viral Video of Delhi: सोशल मीडिया पर हुआ वीडियो वायरल,500 रुपये के नोट ढूंढने का चैलेंज
खरगोन जिला मुख्यालय से लगभग 16 किलोमीटर दूर टांडा बरुड़ थाना क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाला वाक्या सामने आया है। पुलिस ने लेस्बियन चाची को नाबालिग भतीजी से बहला-फुसलाकर शादी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इससे पहले आरोपी महिला लगभग 10 महिलाओं के साथ अवैध सम्बन्ध में रह चुकी है। खंडवा जिले की ओंकारेश्वर क्षेत्र की रहने वाली एक युवती शादी एक साल पहले टांडा बरुड़ थाना क्षेत्र के उमरखली के रहने वाले एक युवक से हुई थी।
शादी के बाद से ही उसने अपने 16 वर्षीय नाबालिग भतीजी पर डोरे डालना शुरू कर दिया। उसके बाद उसे जाल में फंसकर अपनी हवस का शिकार बनाया। इसके बाद एक महीने पहले ही चाची ने भतीजी को कपडे दिलवाने के नाम पर लेकर गायब हो गई।
यह भी पढ़े: Madarsa Education Act 2004 हुए असंवैधानिक घोषित, इलाहाबाद कोर्ट का बड़ा फैसला
27 फरवरी को पुलिस ने महिला की गुमसुदगी और नाबालिग के अपहरण का मामला दर्ज किया था। छानबीन के बाद पुलिस ने महिला को धार जिले से गिरफ्तार किया है साथ ही उसके पास से नाबालिग को भी बरामद किया है। पुलिस जाँच में जब महिला के करतूतों का खुलासा हुआ तो सभी लोग चौंक गए।
दरअसल, महिला समलैंगिक है। नाबालिग भतीजी को बहला-फुसलाकर पहले धामनोद और बाद में इंदौर के एक होटल में ले गई। वह उसने अपनी भतीजी से शादी कर ली। उसके बाद समलैंगिक चाची बॉयकट बाल कटवा लिए और पैंट शर्ट पहनकर पुरुष के भेष में रहने लगी। उसने नाबालिग भतीजी को मंगलसूत्र और हार वगैरह भी पहना दिए और इस वेशभूषा में कई सेल्फी भी ले लीं। करीब एक हफ्ते होटल में रहने के बाद वो उसे धार के पीथमपुर ले गई और नाबालिग का यौन शोषण किया। Madhya Pradesh