Lok Sabha Voting: लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान आज यानी 19 अप्रैल शुरू हो गया है। इस चरण में वोटिंग 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 लोकसभा सीटों पर हो रही है। जिनमें राजस्थान की 12, उत्तर प्रदेश में 8, मध्य प्रदेश में 6, बिहार में 4, पश्चिम बंगाल में 3, असम और महाराष्ट्र में 5, मणिपुर में 2 और त्रिपुरा, जम्मू कश्मीर तथा छत्तीसगढ़ में एक-एक सीट पर मतदान हो रहा है। वहीं, सिक्किम की 32 विधानसभा सीटों और एकमात्र लोकसभा सीट पर 4.64 लाख मतदाताओं में से 21.2 प्रतिशत से अधिक ने शुक्रवार सुबह 11 बजे तकअपने मताधिकार का प्रयोग किया है।
इन राज्यों के अलावा तमिलनाडु (39), मेघालय की (2), उत्तराखंड (5), अरुणाचल प्रदेश (2), अंडमान निकोबार द्वीप समूह (1), मिजोरम (1), नगालैंड (1), पुडुचेरी (1), सिक्किम (1) और लक्षद्वीप (1) की सभी लोकसभा सीट पर भी मतदान हो रहा है।
यह भी पढ़े: JAC 10th Result: इस साल लड़कियां रही लड़को से आगे, जारी हुए रिजल्ट
इनकी किस्मत है जनता के हाथ
पहले फेज में 8 केंद्रीय मंत्रियों, 2 पूर्व सीएम और एक पूर्व राज्यपाल चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इस चरण के प्रमुख उम्मीदवारों में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, सर्बानंद सोनोवाल और भूपेन्द्र यादव, कांग्रेस के गौरव गोगोई, और द्रमुक की कनिमोई शामिल हैं। पिछले चुनाव (2019) में यूपीए ने इन 102 सीटों में से 45 और एनडीए ने 41 सीटें जीती थीं। लोकसभा चुनाव के पहले फेज के साथ ही अरुणाचल प्रदेश (60 सीटें) और सिक्किम (32 सीटें) में विधानसभा चुनाव भी हो रहे हैं। नतीजे 4 जून को आएंगे।
असम में मतदान
लोकसभा चुनाव के पहले चरण में असम की पांच लोकसभा सीट पर सुबह 11 बजे तक 27.22 प्रतिशत मतदान हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी कि सोनितपुर में 28.12 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके बाद जोरहाट में 29.51 प्रतिशत, लखीमपुर में 26.14 प्रतिशत, काजीरंगा में 26.88 प्रतिशत और डिब्रूगढ़ में 25.41 प्रतिशत मतदान हुआ।
यह भी पढ़े: Lucknow: रवि किशन की पत्नी ने अपर्णा ठाकुर के खिलाफ दर्ज कराई FIR: रिपोर्ट
त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल का मतदान
सुबह 11 बजे तक सबसे ज्यादा त्रिपुरा में 34.54 प्रतिशत और पश्चिम बंगाल में 33.56 प्रतिशत मतदान हुआ। अधिकारियों ने बताया कि कूचबिहार, जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार सीटों पर लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत सुबह सात बजे मतदान आरंभ हुआ। तीनों सीटों पर कुल 56.26 लाख लोग मतदान के पात्र हैं। एक निर्वाचन अधिकारी ने बताया, “सुबह 11 बजे तक कूचबिहार में 33.63 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि जलपाईगुड़ी में 31.94 प्रतिशत और अलीपुरद्वार में 35.20 प्रतिशत मतदान हुआ।”
पश्चिम बंगाल के कूचबिहार लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार निसिथ प्रमाणिक ने कहा, लोग बूथ तक ना जा पाएं, इसका प्रयास TMC कर रही है। TMC की आंखों में हारने का डर दिख रहा है। लोग TMC के गुंडो का विरोध करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। लोग निश्चित रूप से हिंसा का जवाब अपने वोट के माध्यम से देंगे।
बिहार, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश का हाल
बिहार की बात करें तो चार लोकसभा क्षेत्रों में 75 लाख मतदाताओं में से लगभग 16.63 प्रतिशत लोग है। जिसमें जमुई लोकसभा क्षेत्र- 19.33 प्रतिशत, नवादा- 17.65 प्रतिशत, औरंगाबाद- 15.04 प्रतिशत, गया- 14.50 प्रतिशत शामिल है।
यह भी पढ़े: UP Board Result: छात्रों का इंतजार अब खत्म, अगले सप्ताह जारी होगा रिज्लट
वही, महाराष्ट्र की पांच लोकसभा सीट की बात करें तो करीब 19.4 प्रतिशत लोगों ने मताधिकारो का इस्तेमाल करेंगे। एक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भंडारा-गोंदिया में पूर्वाह्न 11 बजे तक 19.72 प्रतिशत मतदान हुआ। टोटल मतदाताओं में चंद्रपुर- 18.94 प्रतिशत, गढ़चिरौली-चिमूर- 24.88 प्रतिशत, नागपुर- 17.53 प्रतिशत, रामटेक- 16.14 प्रतिशत शामिल है।
मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में छह संसदीय क्षेत्र में मतदान जारी है और पहले चार घंटे में 30.46 प्रतिशत मतदान हो चुका है। पहले 4 घंटे में 11 बजे तक 30.46 फीसदी लोग मतदान कर चुके थे। सबसे ज्यादा 35.64 प्रतिशत मतदान बालाघाट में हुआ, वहीं छिंदवाड़ा में 32.51, जबलपुर में 27.41, मंडला में 32.03, शहडोल में 29.57 और सीधी में 26.03 फीसदी लोगों ने वोट डाले।
यह भी पढ़े: Bengaluru: हवाईअड्डे पर एक दिन बिताने के झूठे आरोप पर YouTuber गिरफ्तार