Site icon Sachchai Bharat Ki

Love Marriage के बाद गाँव फुलत में खूनी संघर्ष, चार मौत, पुलिस ने तैनात की सुरक्षा

Love Marriage, Bloody Conflict, Village Fultat, Four Dead, Police Security, UP police,

Love Marriage, khatauli: छह महीने पहले, एक युवक गाँव की एक लड़की को ले गया था। युवक और युवती ने कोर्ट मैरिज कर ली थी और वे अब मेरठ में रह रहे थे। बीते मंगलवार की रात को, अंकित अपने स्वजन से मिलने गाँव आया था। युवकों ने अंकित पर हमला किया। युवती के भाई ने अंकित को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके परिणामस्वरूप, युवती के पिता ने भी अपनी जान गंवा दी। गाँव फुलत में प्रेम विवाह के बाद हुए खूनी संघर्ष में घायल युवती के पिता ने भी उपचार के दौरान अपनी जान गंवा दी। वर्तमान में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात है।

यहा भी पढ़े: Ghazipur: दो साल से बेटी के साथ दुष्कर्म करने वाले पिता को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रतनपुरी थाना क्षेत्र में गाँव फुलत में राजू और हरिमोहन के बीच प्रेम विवाह को लेकर खूनी संघर्ष हुआ था। इस मामले में प्रेमी अंकित कुमार, युवती के भाई रोहित, और राहुल की मौत हो गई थी। जबकि युवती के पिता हरिमोहन को मेरठ स्थित निजी अस्पताल में उपचार के दौरान भी जान गंवानी पड़ी। सोमवार की शाम को उपचार के दौरान हरिमोहन की मौत हो गई।

इस खूनी संघर्ष में चार मौतें हो गई हैं, जिससे गाँव में आशंका फैली हुई है। सुरक्षा की दृष्टिगत से पुलिस बल तैनात किया गया है। रतनपुरी थाना प्रभारी अक्षय शर्मा ने बताया कि युवती के पिता हरिमोहन का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

यहा भी पढ़े: Delhi CM: शराब घोटाले में केजरीवाल को मिली राहत, जल्द होगी अगली सुनवाई

Exit mobile version