LPG Price DownLPG Price Down: महीने के शुरुआत में ग्राहकों को बड़ा तोहफा, एलपीजी सिलेंडर हुआ सस्ता

LPG Price Down: आज लोकसभा चुनवा के आखिरी चरण की वोटिंग हो रही है और 4 जून को इसका रिजल्ट आने वाला है। चुनावी नतीजे आने से पहले से ही लोगों को महंगाई से बड़ी राहत मिली है। 1 जून 2024 यानि आज से LPG सिलेंडर सस्ता हो गया है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्सिअल गैस सिलेंडर की कीमतों में एक बार फिर बड़ी कटौती की है। IOCL की वेबसाइट के अनुसार 19 KG वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में संसोधन कर इन्हे घटा दिया गया है। तो आइए जानते है किस शहर में क्या है नई रेट।

लोकसभा चुनाव की वोटिंग शुरू होने से पहले ही ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने अपने ग्राहकों को 6 बजे बड़ा तोहफा दिया है। एलपीजी सिलिंडर का नई दाम 1 जून 2024 से लागू हो गया है। हालाँकि इस बार भी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों 9 KG वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती की है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों द्वारा किए गए ताजा बदलाव के बाद 19 किलो का कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 1 जून से दिल्ली में 69.50 रुपये, मुंबई में 69.50 रुपये, कोलकाता में 72 रुपये और चेन्नई में 70.50 रुपये तक सस्ता हो गया है।

यह भी पढ़ें: Petrol-Diesel: एक बार फिर Petrol-Diesel की कीमत बढ़त, SMS के जारिए जानें अपने शहर का हाल

लगातार तीसरे महीने में कॉमर्सिअल सिलेंडर के दाम में कटौती की है। इससे पहले भी अप्रैल और मई महीने भी कैलेंडर के दाम में कटौती की गई थी। कंपनियों ने दूसरे ने महीने में एलपीजी कैलेंडर की कीमतों में 20 रूपए तक की कटौती की थी।

IOCl ने अपनी वेबसाइट पर नई कीमतों को अपडेट कर दिया है। आज से यानि 1 जून 2024 से लागू है। नई कीमतें लागू होने के बाद दिल्ली में कॉमर्सिअल सिलेंडर 1745.50 रुपये से काम होकर 1676 रुपये में मिलेगा। इसके अलावा कोलकाता में कॉमर्सिअल सिलेंडर 1859 रूपए की जगह 1787 रूपए में मिलेगा। वही मुंबई में कॉमर्सिअल सिलेंडर 1698.50 रुपये में बिक रहा था जो अब 1929 रूपए में मिलेगा। चेन्नई में 1911 रुपये में बिकने वाले सिलेंडर अब 1840 .50 रुपये में मिलेगा।

यह भी पढ़ें: UP से जम्मू जा रही बस 150 फीट गहरी खाई में गिरी, 22 की मौत, 69 घायल, गांवों में मचा कोहराम

आप जानते हैं की कॉमर्सिअल सिलेंडर का इस्तेमाल होटल और रेस्टोरेंट में किया जाता है ऐसे में इसकी कीमत काम होने से बाहर खाने-पीने की चीजें सस्ती हो सकती है। वही दूसरी तरफ घरों की रसोई में इस्तेमाल होने गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रेमिका की सलाह पर महाकुंभ में किया ये काम, 5 दिन में कमाया 40 हजार बिना बालाें के भी महिला सुंदर दिख सकती हैं, नीहर सचदेवा ने साबित कर दिया कुम्भ में तेज़ी से वायरल हो रही खूबसूरत साध्वी, शोहरत बनीं सनातनी शिष्या सर्दियों में वजन कम करने के लिए 5 खाद्य पदार्थ, तेज़ी से घटेगा वजन ‘एना पोली’ की एडल्ट सीन फिल्माते समय होटल की बालकनी से गिरकर मौत