Site icon Sachchai Bharat Ki

LS Election: जागरूकता फैलाने की जरूरी, ऐसा करने से मिलेगा 25% का डिस्काउंट, गाजीपुर DM की अनोखी पहल

LS Election

LS Election: लोकसभा चुनाव के पांच चरणों में मतदान पूरा हो चुका है। अब दो चरणों में मतदान होना बाकी है। इसी बीच गाजीपुर जिले की डीएम आर्यका अखौरी ने वोटरों को जागरूक करने के लिए एक अनोखी पहल की है। वे वोटिंग के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सिनेमा हॉल और शॉपिंग पर डिस्काउंट की पेशकश की हैं। यह पहल वोटिंग प्रतिशत को बढ़ाने में मदद कर सकती है और लोगों को मतदान के प्रति अधिक प्रेरित कर सकती है। 

मतदाताओं के लिए डिस्काउंट

डीएम आर्यका अखौरी ने कहा कि गाजीपुर में मतदाताओं को दो से चार जून तक कई चीजों में डिस्काउंट दिया जाएगा। लेकिन इसके लिए वोटर्स को अपने मताधिकार का का प्रयोग करना होगा। एक जून को वोट डालिए और दो से चार जून तक डिस्काउंट का लाभ उठाइए।

25% की छूट पायेंगे

बता दें कि गाजीपुर में लोकसभा चुनाव के सातवें चरण यानी 1 जून को मतदान होगा। लोगों को मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए डीएम आर्यका अखौरी ने यह पहल की है। डीएम ने कहा कि 1 जून को मतदान करें और दो से चार जून तक स्थानीय सिनेमा हॉल और शॉपिंग मॉल में 25 प्रतिशत की छूट पाएं। छूट पाने के लिए मतदाताओं को अपनी उंगली पर लगी स्याही या वोटिंग मार्क दिखाना होगा। जिला प्रशासन के इस ऐलान के बाद लोगों और खासतौर पर युवाओं में उत्साह है।

ब्यूटी पार्लर एवं सैलून में भी 30 प्रतिशत

मतदाता अपने मतदान का प्रयोग करें और स्थानीय ‘एनवाई सुहासिनी मल्टीप्लेक्स, एवी स्टार सिनेमा आदि में टिकट पर 25 प्रतिशत की छूट पाएं। इसके साथ ही चुनिंदा और मशहूर ब्यूटी पार्लर एवं सैलून में भी 30 प्रतिशत की छूट मिलेगी। यह छूट सिर्फ उन्हीं लोगों को मिलेगा, जिन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया होगा।

यह भी पढ़े: Election Updates: वाराणसी में राजनीतिक जंग, पीएम के खिलाफ उम्मीदवार, कांग्रेस-सपा का एकीकरण 

Exit mobile version