Lucknow

Lucknow: लखनऊ में साइबर जालसाजों ने एक महिला से 3.2 लाख रुपए की ठगी की है। जालसाजों ने महिला को जेरोधा ऐप पर अकाउंट अपडेट कराने के नाम पर धोखा दिया और उसके आईडी व पासवर्ड लेकर उसके खाते से पैसे निकाल लिए। पीड़िता एक प्राइवेट कंपनी में काम करती हैं और जेरोधा ऐप के माध्यम से शेयर मार्केट में निवेश कर रही थीं।

महिला निवेदिता तिवारी ने बताया कि 8 जुलाई को उन्हें दो अनजान नंबरों से कॉल आई। कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को जेरोधा ऐप का कर्मचारी बताकर उन्हें अकाउंट अपडेट कराने के लिए कहा। उन्होंने महिला का अकाउंट आईडी और पासवर्ड प्राप्त कर लिया और फिर पूरा अकाउंट खाली कर दिया। जब महिला को मोबाइल पर ट्रांजैक्शन के मैसेज मिले, तब उसे ठगी का पता चला।

यह भी पढ़ें: Cyber Crime: राजस्थान में साइबर ठगी की बढ़ती लहर, ग्रामीण इलाकों में ठगों ने मचाया भारी उत्पात

इंस्पेक्टर नितीश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि निवेदिता तिवारी ने जानकीपुरम में शिकायत दर्ज कराई है। निवेदिता ने बताया कि वे लंबे समय से जेरोधा ऐप के जरिए शेयर मार्केट में निवेश कर रही थीं और उन्हें इस क्षेत्र की ज्यादा जानकारी नहीं थी। उन्होंने अपनी बचत करके लगभग 3.24 लाख रुपए जेरोधा ऐप पर निवेश किए थे।

घटना के कुछ समय बाद जालसाज ने फिर से कॉल किया और निवेदिता से कहा कि यदि वे 20 हजार रुपए जमा करें, तो उनका पूरा पैसा रिफंड हो जाएगा। ठगी का पता चलने के बाद महिला ने पैसे देने से इनकार कर दिया। पुलिस टीम अब सर्विलांस की मदद से आरोपियों की पहचान कर रही है और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें: Cyber Crime: साइबर ठगों ने की 40 लाख रुपए की ठगी, थाईलैंड कूरियर के बहाने डिजिटल अरेस्ट की साजिश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हरियाणा कांग्रेस का किया संकल्प पत्र जारी, 7 वादे करेंगे पूरे पति से तलाक के बाद बेटी की परवरिश के लिए दर-दर भटक रही ये एक्ट्रेस गोविंदा की भांजी आरती सिंह का शादी के 4 महीने बाद होगा तलाक ? डार्क सर्कल को करें बाय, बस अपनाएं ये घरेलु उपाय अपनी बोल्ड लुक की वजह से बदनाम है ये मुस्लिम एक्ट्रेस, क्रिश्चियन से की शादी