Lucknow fire: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज में राजभवन गेट नंबर 14 के निकट सोमवार को जिला जेल से महिला कैदियों को कोर्ट में पेशी पर ले जाकर रही बंदी वैन में अचानक आग लग गई। हादसे की वजह से माहौल अचानक गंभीर हो गया। वैन में मौजूद 9 महिला बंदियों के अलावा 13 पुलिसकर्मियों, और एक ड्राइवर समेत 23 लोगों ने कूद कर अपनी जान बचाई।
दरअसल, आग लगते ही सभी बंदियों को महिला पुलिस कर्मियों ने बहादुरी दिखाते हुए बाहर निकाल। घटना की जानकारी पर अग्निशमन विभाग की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। इसके बाद बंदियों को दूसरी गाड़ी से कोर्ट भेजा गया।
कब, क्या और कैसे
लखनऊ के हजरतगंज स्थित राजभवन के गेट नंबर 14 के सामने गोसाईगंज स्थित जेल से 9 महिला बंदियों को पुलिस वैन से कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया जा रहा था। इस दौरान अचानक वैन में आग लग गई। देखते ही देखते वैन की आग काफी बढ़ गई। धधकती आग के बची महिला पुलिसकर्मियों ने कैदियों की जान बचाई।
फायर सेफ्टी अधिकारी राज कुमार रावत ने बताया कि वैन के ड्राइवर के मुताबिक वैन में शॉर्ट सर्किट हुआ था। इससे आग लग गई। आग पर काबू पा लिया गया है। महिला बंदियों को सुरक्षित कोर्ट के लिए दूसरी गाड़ी से रवाना कर दिया गया। महिला कांस्टेबल ज्योति ने बताया कि कुछ ही देर में आग भड़क गई थी। इससे सभी बंदियों में अफरातफरी मच गई थी। अन्य महिला सिपाहियों के साथ मिलकर कैदियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
यह भी पढ़े: UP Incident: पलक झपकते हुआ सब खाक, मां और ढाई माह का बच्चा जिंदा जले, पिता भी झुलसा