Lucknow

Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक बुरी ख़बर सामने आई है। यहाँ एक प्राइवेट बैंक HDFC में एक महिला अधिकारी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। महिला ऑफिस में बैठकर काम कर रही थी तभी अचानक कुर्सी से नीचे गिर गईं। साथी कर्मचारियों ने तुरंत अस्पताल पहुँचाया जहा डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ये भी पढ़ें: Salempur News: ठाकुर गौरी गांव में नकली टाटा नमक बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़

मिली जानकारी के मुतबिक वजीरगंज की रहने वाली 45 वर्षीय सदफ फातिमा गोमतीनगर के विभूतिखंड शाखा में एडिशनल डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट के पद पर तैनात थीं। मंगलवार की दोपहर लगभग 3 बजे अपने ऑफिस में काम कर रही थीं। तभी अचानक बेहोश होकर गिर गईं।

ऑफिस के कर्मचारियों ने बताया कि काम को ज्यादा प्रेसर था। जिसकी वजह से तनाव में रहती थीं। आज दोपहर लगभग 3 बजे काम के दौरान ये घटना हुई है। इस मामले में कोई ऑफिसियल बयान देने को राजी नहीं है। उनका कहना है कि सब कुछ मुंबई से मैनेज होता है।

ये भी पढ़ें: Ghaziabad: फ्रूट जूस में पेशाब मिलाकर लोगों को पिलाता था जूस विक्रेता, पेशाब से भरा केन बरामद

विभूतिखंड इंस्पेक्टर सुनील सिंह का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत ही असल वजह पता चल पायेगा। फ़िलहाल शुरुआती जाँच में हार्ट अटैक कि बात सामने आ रही है। मृतक के रिश्तेदारों का कहना है कि किसी चीज़ की दवा चल रही थी। परिजनों की तरफ से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बनारस के मंदिरों से क्यों हटाई जा रही हैं साईं बाबा की मूर्ति जानिए क्या होता है Digital Arrest हरियाणा कांग्रेस का किया संकल्प पत्र जारी, 7 वादे करेंगे पूरे पति से तलाक के बाद बेटी की परवरिश के लिए दर-दर भटक रही ये एक्ट्रेस गोविंदा की भांजी आरती सिंह का शादी के 4 महीने बाद होगा तलाक ?