Site icon Sachchai Bharat Ki

Lucknow: 20 से ज्यादा बच्चों को कराया गया बाल श्रम से मुक्त

Lucknow

Lucknow

Lucknow: अंतर्राष्ट्रीय बाल श्रम योजना के तहत NCPCR द्वारा बालश्रम पर रोक के लिए अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत Lucknow में 20 से ज्यादा बच्चों को बाल श्रम से मुक्त कराया गया। पूरे देश में राष्ट्रीय स्तर पर बाल श्रम व नशे के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। अंतर्राष्ट्रीय बाल श्रम योजना के तहत कम उम्र में नशे के कारोबार में घिरे बच्चों को  चिन्हित कर सुधार गृह भेजा जाएगा। हजरतगंज सहित लखनऊ के अन्य जगहों पर भीख मांगने वाले बच्चों और उनके परिवार वालों पर भी अभियान चला चलाया गया है।

अभियान में लखनऊ के बड़े बड़े दुकानदारों व होटलों में काम करने वाले बच्चों को पकड़कर बाल गृह भेजा गया। शर्मा टी स्टॉल, मांगीलाल, जैसे बड़े बड़े प्रतिष्ठानों पर अभियान के तहत छपा डाला गया। अधिकतर पकड़े गए बच्चों की उम्र 12 से 17 साल तक बताई जा रही है। पकड़े गए बच्चों का मेडिकल कर बाल श्रम में आने वाले बच्चों को काम करने वाले प्रतिष्ठानों पर बड़ी कार्यवाही होगी।

इस बार सभी जिलों को लगभग 75 बच्चों का टारगेट दिया गया है। बाल सुधार गृह के साथ स्वास्थ विभाग, जिला प्रशासन, नशा मुक्ति विभाग मिलकर देश भर में अभियान चला रहे हैं। इसके अलावा हजरतगंज में कुल 20 बच्चों को बाल श्रम से मुक्त कराया गया। मुख्यमंत्री बाल सहायता योजना के तहत परिवार व बच्चों की मदद होगी, उत्तर प्रदेश को नवम्बर वन बनाने के लिए पूरे प्रदेश भर में तेजी से ये अभियान चलाया जा रहा है।

प्रतापगढ़ 

एन्टी क्रप्शन टीम ने लालगंज तहसील में छापेमारी कर लेखपाल संजय यादव को रंगे हाथों घूस लेते हुए किया गिरफ्तार। गिरफ़्तारी के बाद लेखपाल से नगर कोतवाली में की पूछताछ की गई। इसके पहले भी लेखपाल संजय यादव घूस लेने के मामले में निलंबित किया जा चुका ह। ,

आरोपी पट्टा दिलाने के नाम पर ₹5000 रुपये का घूस मांग रहा था, शिकायतकर्ता की शिकायत पर पहुंची एन्टी क्रप्शन टीम ने बड़ी कार्यवाई कर लेखपाल संजय यादव को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है, आरोपी लेखपाल लालगंज तहसील में तैनात है।

Exit mobile version