Site icon Sachchai Bharat Ki

Lucknow: खाना बनाते समय गैस सिलिंडर फटने से एक की मौत, 8 लोग घायल

Lucknow

Lucknow

Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी के बीकेटी थानाक्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां देर शाम पर घर में खाना बनाते समय सिलेंडर फटा गया। धमाका इतना जोरदार था कि उस वक्त दशहत के साथ अफरा-तफरी मच गई। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि धमाका इतना तेज था कि आस-पास बने घरों की दीवारें तक हिल गई।

ये भी पढ़े: Firozabad: पुलिस की वर्दी में पकड़ा गया 180 किलो का फर्जी इंस्पेक्टर

सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कर अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। जबकि घायलों को नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर घायलों की हालत स्थित बनी हुई हैं। इस हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के इलाज के लिए समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए है। इसके अलावा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।

ये भी पढ़े: Uttar Pradesh: भदोही के दुर्गा पंडाल में लगी भीषड़ आग, 3 लोगों की मौत

आपको बतादें कि यह हादसा सोमवार को Lucknow के बीकेटी थानाक्षेत्र के बरगदी मोहल्ला में हुआ। जहां खाना बनाते समय एक घर में सिलेंडर फटा गया। इस दौरान जुबेर (40) की मौत हो गई। जबकि सलमान, सैफ,समर, माह, असलम और जाकिरा गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलाने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया है जहाँ उनका इलाज चल रहा है। धमाका इतना तेज था कि क्षेत्र में दशहत फैल गई। इस हादसे के सम्बन्ध में जिलाधिकारी और पुलिस अधिकारियों को मौके पर जाकर राहत कार्य को कराने के निर्देश दिए हैं।

Exit mobile version