Lucknow: अभिनेता से नेता बने रवि किशन इस वक़्त विवादों में घिरे हुए है। अपर्णा ठाकुर नाम की एक महिला उनकी पत्नी होने और उससे एक बेटी होने का दावा कर रही है। अपर्णा ठाकुर के अभिनेता रवि किशन की पत्नी होने और उनसे एक बेटी होने के दावे के बाद रवि किशन की पत्नी प्रीति शुक्ला ने उनके खिलाफ लखनऊ (Lucknow) में एफआईआर दर्ज कराई है।
मीडिया की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, रवि किशन की पत्नी प्रीति शुक्ला ने हजरतगंज थाने में अपर्णा ठाकुर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। शिकायत मंगलवार 17 अप्रैल को दर्ज की गई थी।
शिकायत के अनुसार, प्रीति का आरोप है कि अपर्णा ने उसे अंडरवर्ल्ड से संबंध का दावा करते हुए धमकी दी और 20 करोड़ रुपये की मांग की है। अपर्णा ने कथित तौर पर मांग पूरी नहीं होने पर रवि किशन को फर्जी बलात्कार मामले में फंसाने और परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी थी। जब उन्हें मना किया गया तो उन्होंने लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और अभिनेता पर झूठे आरोप लगाए।
यह भी पढ़े: BJP MP Ravi Kishan की पत्नी होने का दावा, बेटी ने सीएम योगी से लगाई न्याय की गुहार
एक पोर्टल को एफआईआर की कॉपी भी मिली है। जब रवि किशन से संपर्क किया गया तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया लेकिन टेक्स्ट के जरिए जवाब दिया और कहा, “मैं चुनाव में व्यस्त हूं, बाद में बात करूंगा।”
ध्यान देने वाली बात ये है कि कथित तौर पर 35 साल से शादीशुदा अपर्णा ठाकुर की शादी राजेश सोनी से हुई है और उनकी 27 साल की बेटी और 25 साल का बेटा है।
अपर्णा ठाकुर ने Lucknow में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर अभिनेता से नेता बने अभिनेता के साथ अपनी शादी का दावा करते हुए कहा कि यह लगभग 28 साल पहले हुआ था और इसके परिणामस्वरूप शेनोवा नाम की एक बेटी हुई। एक वायरल वीडियो में शेनोवा को कुछ समय दिए जाने पर अपनी मां के दावों को सही व्यक्त करते हुए देखा जा सकता है।
यह भी पढ़े: UP Board Result: छात्रों का इंतजार अब खत्म, अगले सप्ताह जारी होगा रिज्लट
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपर्णा ने कहा, “मेरा नाम अपर्णा है और मेरी बेटी सांसद और अभिनेता रवि किशन की संतान है, जो पिता होने से इनकार करते हैं।” उन्होंने कानूनी सहारा लेने की योजना भी व्यक्त की और कहा, “मैं इस मामले को अदालत में भी ले जा रही हूं।”
विकिपीडिया के अनुसार, “मिशन रानीगंज” में अपनी भूमिका के लिए जाने जाने वाले रवि किशन ने दिसंबर 1993 से प्रीति शुक्ला से शादी की है। उनका एक बेटा और तीन बेटियां हैं। उनकी बेटियों में से एक रीवा किशन ने 2020 में “सब कुशल मंगल” से अपनी फिल्म की शुरुआत की। एक और बेटी, इशिता शुक्ला, भारतीय रक्षा बलों में कार्यरत हैं।