Lucknow Viral Video

Lucknow Viral Video: आए दिन ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी की खबर आपने सुनी होगी। लेकिन अब लोगों ऐसी हरकत करने लगें है, जिस सुनकर ही घिन आ जाए। दरअसल, उत्तर प्रदेश के लखनऊ से एक सैलून कर्मी का वीडियो सामने आया है। यह वीडियो घिनौनी होने के साथ शर्मनाक भी है। वीडियो में सैलूनकर्मी ने ग्राहक का मसाज करते दिखाई दे रहा है। लेकिन इस दौरान उसने किसी क्रीम का नहीं बल्कि किसी और चीज का इस्तेमाल किया है। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

क्या है पूरा मामला?

बात दें कि लखनऊ में नई अपने ग्राहक के चेहरे पर थूक लगाकर मसाज करता दिखाई दिया। जब ग्राहक को शक हुआ तो उसने मसाज हो जाने के बाद CCTV की रिकॉर्ड को चेक किया तो नाई की करतूत सामने आई। सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग में साफ दिखा जा सकता है कि सैलून कर्मी ग्राहक के चेहरे पर थूक लगा रहा है। वीडियो देखने के बाद ग्राहक ने सैलून कर्मी के खिलाफ सुशांत गोल्फ सिटी थाने में शिकायत दर्ज करवाई। इसके बाद पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। सोशल मीडिया पर भी नाई की करतूत का वीडियो वायरल हो रहा है।

ऐसे सैलून से रहें सावधान

इस पूरे मामले में सैलून कर्मी का नाम जैद बताया जा रहा है। जैद के खिलाफ सुशांत गोल्फ सिटी थाने में केस दर्ज किया। प्रारंभिक जांच के बाद सैलून कर्मचारी जैद को लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जैद की शर्मनाक हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

कुछ समय पहले यूपी के शामली से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था, जिसमें मसाज करवा रहे शख्स के चेहरे पर थूक लगा दिया गाया था। इस वीडियो के वायरल होने के बाद भी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया था।

UP Police: ईद से पहले भड़काऊ बयान, रील पुलिस ने कड़ा एक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बनारस के मंदिरों से क्यों हटाई जा रही हैं साईं बाबा की मूर्ति जानिए क्या होता है Digital Arrest हरियाणा कांग्रेस का किया संकल्प पत्र जारी, 7 वादे करेंगे पूरे पति से तलाक के बाद बेटी की परवरिश के लिए दर-दर भटक रही ये एक्ट्रेस गोविंदा की भांजी आरती सिंह का शादी के 4 महीने बाद होगा तलाक ?