Lucknow: लखनऊ में एक ज्वेलरी की दुकान पर पहुंची महिलाओं ने सोने की चेन चुरा ली। ज्वेलरी दिखा रही दुकान मालिक की बहन को बातों में उलझाकर उन्होंने चेन चुरा ली। जैसे ही दुकान मालिक की बहन दूसरी तरफ मुड़ी, टप्पेबाज महिला ने सोने की चेन छिपा ली। इस पूरी घटना की तस्वीरें CCTV में कैद हो गईं। पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर महिला टप्पेबाजों की तलाश शुरू कर दी है।
दुकान में हुई घटना
जानकारी के अनुसार, खरगापुर निवासी किशन की लोनापुर शिव मंदिर के पास पलक ज्वेलर्स के नाम से सोने-चांदी की दुकान है। किशन ने बताया कि शनिवार सुबह लगभग 11 बजे के करीब दो महिलाएं और एक युवक एक साथ दुकान पर पहुंचे।
उन्होंने सोने की चेन और अंगूठी दिखाने की बात कही। काउंटर पर मौजूद किशन की बहन काजल ने उन्हें चेन और अंगूठी दिखाना शुरू किया। इन लोगों ने उसे अपनी बातों में उलझाकर कई अंगूठी और सोने की चेन बाहर निकालवा लीं। इसी बीच, बहन के समझने से पहले उनमें से एक महिला ने 13 ग्राम की एक चेन चुरा ली।
गायब सामान की पहचान
जब सामान की गिनती और वजन किया गया, तो पता चला कि एक चेन गायब है। इसके बाद CCTV फुटेज चेक किया गया, जिसमें सामने आया कि महिलाओं ने ही इस घटना को अंजाम दिया है।
यह भी पढ़ें: UP News: प्लास्टिक का पिस्टल लेकर लूटने आए थे बदमाश, दुकानदार ने कर दिया कांड
पुलिस की कार्रवाई
बीबीडी पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और CCTV फुटेज के आधार पर महिलाओं और उनके पुरुष साथी की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें: Deoria: कोल्ड ड्रिंक में नशीली दवा मिलकर किया युवती के साथ दुष्कर्म, शादी न करने पर वायरल करने की धमकी